Advertisment

Bhopal Chlorine Gas Leak : भोपाल में फिर क्लोरीन गैस का रिसाव, कर्मचारी भर्ती

author-image
Bansal News
Bhopal Chlorine Gas Leak  : भोपाल में फिर क्लोरीन गैस का रिसाव, कर्मचारी भर्ती

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर सोमवार को क्लोरीन गैस का रिसाव होने की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक क्लोरीन गैस के रिसाव से एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

बता दें कि 6 दिन पहले ही राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स वॉटर फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से लगभग 70 लोग बीमार हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार 31  अक्टूबर को यहां एक बार फिर क्लोरीन गैस का रिसाव होने की जानकारी लगी है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम का एक कर्मचारी वाल्व खोलने के दौरान क्लोरीन गैस के रिसाव से बीमार हो गया। अनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार हुए कर्मचारी का नाम अशरफ अली बताया जा रहा है।

आसपास के इलाके पूरी तरह सुरक्षित

भोपाल नगर निगम के आयुक्त केवीएस चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संयंत्र में क्लोरीन पाइपलाइन जोड़ने के दौरान गैस की चपेट में आने से एक कर्मचारी बीमार हो गया। उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत सामान्य है। अधिकारी ने कहा कि जल शोधन संयंत्र में कोई रिसाव नहीं हुआ तथा शाहजनाबाद में संयंत्र के आसपास के इलाके पूरी तरह सुरक्षित हैं। शाहजनाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमें रिसाव की कोई सूचना नहीं मिली है। हमें पता चला है कि बीएमसी का एक कर्मचारी संयंत्र में काम करने के दौरान गैस की चपेट में आने से बीमार हो गया है।’’  पिछले सप्ताह इसी जल शोधन संयंत्र में 900 किलोग्राम के क्लोरीन सिलेंडर से रिसाव होने से सात लोग बीमार हो गए थे। मालूम हो कि 1984 में दो और तीन दिसंबर की दरमियानी रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकली जहरीली गैस में हजारों लोग मारे गए और पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए थे। यह कारखाना अब बंद हो चुका है।

26 अक्टूबर की शाम बने थे यह हालात

बता दें कि इससे पहले यहां 26 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे भी पानी फिल्टर प्लांट से क्लोरिन युक्त पानी बहने से लोगों को परेशानी हुई थी। जानकारी लगने पर संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और प्लांट से बह रहे पानी को रेकने की कोशिश की। इस बीच करीब साढ़े तीन घंटे तक लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। जब तक सब कुछ ठीक नहीं हो गया लोग घरों के बाहर ही खड़े रहे। भारी बदबू से भी लोगों को खूब परेशानी हुई।लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी लगने पर शाहजहांबाद टीआई भी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में नगर निगम के कमिश्नर केवीएस चौधरी ने बताया था कि प्लांट के पानी में क्लोरीन की मात्रा अधिक होने से यह स्थिति बनी।

Advertisment

जरूर पढ़ें- Bharat Jodo Yatra in MP : 16 दिन में 386 किलोमीटर की यात्रा, राहुल गांधी का यह है कार्यक्रम

News hindi news latest hindi news mp latest news Breaking News MP Breaking News bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi today news bhopal latest news bhopal news BREAKING HINDI NEWS breaking news in hindi news in hindi hindi news live MP news madhya pradesh news madhya pradesh news live mp hindi news Live Hindi News MP Live news bhopal latest news bhopal samachar top news Live News Hindi Bhopal news live MP news live Live News MP today news madhya pradesh samachar Hindi News Breaking Madhya Pradesh today news Madhya Pradesh india bhopal news mp madhya pradesh latest news today madhya pradesh news aaj ki live breaking news live news in hindi madhya pradesh news 2022 Bhopal Chlorine Gas Leak Bhopal Gas Leak Chlorine content increased in water Chlorine Gas Leak Hindi Nude Mother India Colony Shahjahanabad Chlorine Gas Leak stirred up stirred people out of homes Water Filter Plant Chlorine content increased in water
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें