हाइलाइट्स
-
जेल रोड पर नर्सिंग छात्राओं की स्कूटी डिवाइडर से टकराई
-
एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत, दो का इलाज जारी
-
मृतक चिरायु मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्रा थी
Bhopal Road Accident: भोपाल में रविवार को नर्सिंग छात्रों की स्कूटी डिवाइड से टकरा गई। जिससे एक छात्रा की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो छात्राओं का इलाज चल रहा है। तीनों छात्राएं रविवार रात चर्च से प्रेयर कर लौट रही थीं। इसी दौरान जेल रोड पर हादसा हुआ। मृतक छात्रा चिरायु मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा थी।
स्कूटी के डिवाडर से टकराने से हुआ हादसा
घटना रविवार रात की बताई जा रही है। तीनों छात्राओं को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार तड़के एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है। गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
चिरायु मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत
पुलिस ने बताया कि शानी मैथ्यू (23) चिरायु मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष की छात्रा थी और वहीं से इंटर्नशिप कर रही थी। रविवार शाम को वह अपनी सहेलियों, सेंदल सोना और सोरिल, के साथ जेल रोड स्थित चर्च गई थी। वहां से लौटते समय उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई।
ये भी पढ़ें: आर्मी अफसर की गर्लफ्रेंड से गैंगरेप के 5 दोषियों को उम्रकैद: महू की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 7 महीने में सुनाया फैसला
एक्सीडेंट की पुलिस कर रही जांच
पुलिस के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्कूटी डिसबैलेंस कैसे हुई। हादसे के असली कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगाल रही है।
MP के किसानों के लिए अच्छी खबर: ओला से खराब हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा, CM ने जल्द सर्वे कर राहत देने के दिए निर्देश
MP Farmers Compensation: मध्यप्रदेश के ओला पीड़ित किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश से ओलावृष्टि से 400 से ज्यादा गांवों में फसलों को नुकसान हुआ है। इसे लेकर सीएम मोहन यादव ने अफसरों को तत्काल सर्वे करने और किसानों को राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कैबिनेट की बैठक में सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में पिछले सप्ताह हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को राहत देने का फैसला किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति का आकलन करने के लिए सर्वे करने और उसके बाद जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….