MP Child kidnapping Khatushyam: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तीन साल के बच्चे रक्षम को 40 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला है। रक्षम का राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्याम मंदिर से 8 जून को अपहरण हो गया था। अपहरण करने वाला काफी देर तक खाटूश्याम मंदिर क्षेत्र के थाने के आसपास बच्चे को लिए घूमता रहा। मंदिर परिसर में बच्चे को गोद में लिए किडकैपर का वीडियो भी सामने आ चुका है।
पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही
परिजन का कहना है वे गरीब हैं और किराए पर कमरा लेकर सीकर में बच्चे के सकुशल मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। सुबह-शाम पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है, बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।
तीन साल के रक्षम के किडनैपिंग की पूरी कहानी
बच्चे की मां ललिता जाटव (28) पत्नी अजय जाटव, जो महानाई का बाग, पुष्पा नगर, वार्ड नं. 39, थाना ऐशबाग, भोपाल (मध्यप्रदेश) की निवासी हैं, ने बताया कि एकादशी पर वह अपने परिवार के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आई थीं।
ललिता जाटव ने आगे बताया कि 6 जून को वह अपने 3 साल के बेटे रक्षम और सास आशा के साथ ट्रेन से जयपुर पहुंची। जब वे जयपुर स्टेशन पर उतरे, तो वहां प्लेटफॉर्म पर लगभग 25-30 साल का एक युवक मिला। उसने बताया कि वह मथुरा, वृंदावन का रहने वाला है और खाटू जा रहा है।
बच्चे की मां ने कहा कि इसके बाद वह युवक हमारे साथ पहले स्टेशन से ऑटो में बैठकर सिंधी कैंप बस स्टैंड आया। यहां से बस में बैठकर रींगस और फिर रींगस से ऑटो में बैठकर खाटू तक आया। मंदिर में दर्शन के लिए वह हमारे साथ ही लाइन में लग गया।
इस तरह किया बच्चे का किडनैप
बच्चे की मां ने बताया- मंदिर में एक युवक ने मासिक मेले की भीड़ का बहाना बनाया। उसने बच्चे को अपने पास रख लिया और मुझे और मेरी सास को दर्शन करने के लिए भेज दिया। दर्शन के बाद जब हम लौटे तो युवक बच्चे के साथ गायब हो चुका था।
ये भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल में मंगलवार को प्रगति नगर, गौतम नगर समेत 50 से अधिक इलाकों में सात घंटे तक बिजली कटौती
CCTV फुटेज में आरोपी का चेहरा आ चुका है सामने
बच्चे के किडनैप की सूचना के बाद मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस दौरान एक फुटेज में किडनैपर बच्चे को ले जाते हुए देखा गया। किडनैपर बच्चे को एक दुकान पर ले गया और उसे फ्रूटी पिलाई। वह पुलिस थाने के आसपास भी घूमता रहा और फिर अचानक गायब हो गया। 7 जून की शाम को बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Couple Case Story: राजा मर्डर और सोनम सरेंडर की पूरी कहानी तस्वीरों से समझें, ज्योतिषी की बात कितनी सही निकली ?
Indore Couple Case mystery: इंदौर के राजा-सोनम रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश को चौंका दिया है। जानिए कैसे हनीमून पर गया ये कपल हत्या और लापता होने की मिस्ट्री में उलझा। तस्वीरों के जरिए जानें पूरी क्राइम स्टोरी। पूरी खबर पढ़ने और देखने के लिए यहां क्लिक करें…