हाइलाइट्स
-
डॉक्टर भी हो रहे तंत्र-मंत्र में ठगी का शिकार
-
डॉक्टर को बताया बच्चों की जान का खतरा
-
51 तोला सोना और 31 लाख लेकर तांत्रिक फरार
Bhopal News: मध्यप्रेदश की राजधानी में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शहर के अशोकागार्डन का है, जहां जालसाजों ने एक डॉक्टर दंपती को बच्चों पर भूत-प्रेत का साया और जान का खतरा बताकर 51 तोला सोना और 31 लाख रुपए लूट लिए।
जब डॉक्टर को ठगी का एहसास हुआ तब जाकर पुलिस को शिकायत की। पुलिस में मामला दर्ज करते हुए एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक ठग अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस ने अभी तक 33.3 तोला सोना जब्त किया है। वहीं इस घटना को लेकर बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि दूसरों को ठीक करने वाला डॉक्टरा खुद तांत्रिकों के जाल में कैसे फंस गया। साथ ही इतनी बड़ी रकम कैसे दे बैठा।
डॉक्टर को बताया बच्चों की जान का खतरा
जानकारी के मुताबिक, भोपाल में ओल्ड अशोका गार्डन (Bhopal News) के मशहूर डॉक्टर हरीराम पिप्पल और पत्नी मीरा पिप्पल को अब्दुल सोहेल और फराज नाम के युवकों ने बच्चों की जान का खतरा बताकर झांसे में लिया।
जब डॉक्टर और उनकी पत्नी ने ऐसा सुना तो दोनों डर गए। जालसाजों के कहने पर 51 तोला सोना और 31 लाख रुपए लुटा बैठे।
ऐसे लिया झांसे में
आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले डॉक्टर के छोटे बेटे का 3 बार एक्सिडेंट हुआ है। इसके साथ ही वे कुछ दिनों से प्रॉब्लम में चल रहे हैं।
इस दौरान उनकी मुलाकात अब्दुल सोहेल से हुई। मुलाकात में अब्दुल ने डॉक्टर के बेटे को तांत्रिक को दिखाने की बात कही।
इसके साथ ही अब्दुल ने डॉक्टर को बताया कि वो खुद भी तांत्रिक विद्या जानता है और उनके बच्चे को ठीक कर सकता है।
इसके बाद अब्दुल अपने साथी फराज को बुलाकर तांत्रिक क्रिया की आड़ में डॉक्टर से घर में रखा सोना और नगदी से भरा एक बैग रखवाया।
कुछ देर तक तंत्र-मंत्र का ढोंग किया और मौका देख फरार हो गए। जब डॉक्टर को ठगी का एहसास हुआ तो पुलिस में जाकर शिकायत की।
दूसरे आरोपी को तलाश रही पुलिस
पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
अब्दुल से जब पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उन्होंने डॉक्टर से थोड़ा-थोड़ा करके 51 तोला सोना और 31 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर करवाए थे।
ये खबर भी पढ़ें: बिजली चोरी पर लगेगी लगाम: 5 जुलाई से घर-घर लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, मोबाइल की तरह कराना होगा रिचार्ज