Advertisment

Bhopal Chai Par Charcha :सीएम ने उच्च शिक्षा मंत्री से की चर्चा, गांव को गोद लेकर सेवाकार्य करने की कही बात!

author-image
Bansal News
Bhopal Chai Par Charcha :सीएम ने उच्च शिक्षा मंत्री से की चर्चा, गांव को गोद लेकर सेवाकार्य करने की कही बात!

भोपाल। सीएम हाउस में आज सीएम शिवराज ने सुबह उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से चाय पर चर्चा की। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षणिक विकास गतिविधियों को लेकर सीएम को जानकारी दी। चर्चा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने विगत 10 माह से विभाग द्वारा किए गए कार्यों की संक्षिप्त एवं संख्यात्मक जानकारी दी।

Advertisment

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1354311277670141959

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि चर्चा में उन्होंने सीएम शिवराज को बताया कि क्षेत्र विशेष के विकास और सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति के लिए अब महाविद्यालय भी आगे आएंगे। किसी ग्राम को गोद लेकर महा विद्यालयीन विद्यार्थी सेवा कार्यों का संचालन करेंगे। इसके पहले राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां आंशिक तौर पर ऐसी सीमित गतिविधियां करती रही हैं । अब समग्र ग्राम विकास को केंद्र में रखकर कार्य किया जाएगा।

पत्रकारों से भी बातचीत की

सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ चाय पर चर्चा के बाद उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पहल से गांवों का विकास भी होगा. इसके लिए छात्रों का प्रयोगात्मक नॉलेज भी बढ़ेगा, जिससे शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार होगी.

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News cm shivraj bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Higher Education Minister Mohan Yadav Minister Mohan Yadav said Mohan Yadav cm shivraj news Bhopal Chai Par Charcha Bhopal Chai Par Charcha today Higher Education Minister Mohan Yadav news Higher Education Minister mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें