हाइलाइट्स
- CGST की भोपाल रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई
- बिना ई—वे बिल भोपाल से ले जा रहे थे मुंबई
- आरपीएफ की मौजूदगी में की गई कार्रवाई
Mp News: सेंट्रल जीएसटी (CGST) की टीम ने भोपाल (Bhopal) रेलवे स्टेशन से बड़ी मात्रा में सिगरेट (Cigarette) जब्त की है। 50 बैग में भरकर सिगरेट बिना ई-वे बिल (e-way bill) की मुंबई (Mumbai) ले जाई जा रही थी। सीजीएसट ने भोपाल की फर्म पर सवा करोड़ का जुर्माना (Fine) लगाया है। ये कार्रवाई शुक्रवार-शनिवार रात करीब दो बजे के बीच की है।
बैग्स पर कीमत, सिगरेट भी नहीं लिखा
एसजीएसटी के अफसरों के मुताबिक, जो सिगरेट बैग्स जब्त किए हैं। उस पर कीमत कम लिखी गई है। बैग्स पर सिगरेट की जगह एडवर्टाइजमेंट मटेरियल लिखा था। ऐसे में सिगरेट पर कीमत के बराबर जुर्मना लगेगा। जो सवा करोड़ रुपए तक तय है।
एसजीएसटी दोनों फर्म को भेजेंगी समन
एसजीएसटी की टीम भोपाल और मुंबई दोनों ही फर्मों को समन भेजा जाएगा। जुर्माना देने पर सिगरेट को वापस किया जा सकेगा। आरपीएफ (rpf) के जवानों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई हुई।
Mp News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Bhopal में 6 घंटे से अधिक समय रहेंगे, 6 मार्ग divert , 4 प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे
Mp News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार, 13 अप्रैल को भोपाल (Bhopal) आएंगे। करीब 6 घंटे से अधिक समय तक गृह मंत्री भोपाल में रहेंगे। इस दौरान शहर के 4 प्रमुख मार्ग पर यातायात (transportation) प्रतिबंधित किया है। जबकि 6 प्रमुख मार्गों को वाहनों के लिए डायवर्ट (divert) किए गए है। ट्रैफिक पुलिस ने ए (a) और बी (b) दो प्लान तैयार किए है। ये प्लान (Plan) सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…