Advertisment

भोपाल में 12 करोड़ की सुपारी जब्त: बैरसिया रोड पर गोदाम में CGST का छापा, 4500 बोरियों में मिली 310 टन सुपारी

Bhopal CGST Raid: भोपाल के बैरसिया रोड पर गोदाम में सीजीएसटी छापे में 12 करोड़ रुपए की सुपारी जब्त की गई। रेड में 4500 बोरियों में 310 टन सुपारी मिली है।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal CGST Raid

Bhopal CGST Raid: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सीजीएसटी (CGST) टीम ने मंगलवार को बैरसिया रोड स्थित एक गोदाम में छिपाकर रखी गई 12 करोड़ रुपए की सुपारी जब्त की है। यह सुपारी साढ़े चार हजार बोरियों में रखी गई थी। सूचना के आधार पर पहुंची सीजीएसटी (CGST) की टीम ने गोदाम में रखी सुपारी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

गोपनीय सूचना पर CGST की रेड

सीजीएसटी अधिकारियों के मुताबिक गोपनीय सूचना के आधार पर बैरसिया में गोदाम पर छापा मारा गया। शुरुआती जांच में जब्त की गई सुपारी की कीमत 10 से 12 करोड़ रुपए आंकी गई है। अफसरों ने बताया कि यह कीमत इससे ज्यादा भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में हुकुमचंद मिल की जमीन पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रिहायशी प्रोजेक्ट, कैबिनेट की हरी झंडी

गोदाम रजिस्टर्ड नहीं, माल के भी कागज नहीं

सीजीएसटी अफसरों ने बताया कि बैरिसया रोड का यह गोदाम रजिस्टर्ड नहीं है और यहां रखी मिली सुपारी के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सभी एंगल की जांच की जा रही है। जब्त सुपारी की कुल मात्रा 310 टन है।

Advertisment

MP में बाघ कुएं में गिरा: सूअर के शिकार के दौरान दोनों कुएं में गिरे, काफी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

MP Tiger falls well

MP Tiger falls well: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक पिपरिया गांव में एक बाघ एक सूअर का पीछा करते हुए कुएं में गिर गए। काफी मश्क्कत के बाद पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बाघ को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला। पूरी घटना कुरई के समीप ग्राम हरदुआ के पास की है। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ जंगली सूअर का शिकार करने के दौरान कुएं में गिर गया। जब गांव के लोग कुएं के पास पहुंचे तो उन्हें बाघ और सूअर कुएं में दिखाई दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों को जानकारी दी गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal CGST Raid CGST Raid 12 Crore Betel Nut Seized MP CGST Raid 12 Crore Betel Nut Seized
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें