Advertisment

जेल में बंद कैदी डालेंगे आपकी गाड़ियों में पेट्रोल: भोपाल में जेल विभाग का पहला पेट्रोल पंप हो गया तैयार, जानें डिटेल

Bhopal News: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जेल में अपने जुर्म की सजा काट रहे कैदियों के हाथों में अब आपको पेट्रोल और डी‍जल

author-image
Aman jain
Bhopal News

Bhopal News

Bhopal News: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जेल में अपने जुर्म की सजा काट रहे कैदियों के हाथों में अब आपको पेट्रोल और डी‍जल डालने वाले नोजल देखने को मिलने वाले हैं। सालों से जेल में सजा काट रहे कैदियों को रोजगार का अवसर मिलने वाला है।

Advertisment

दरअसल, भोपाल में पहली बार सेंट्रल जेल के पेट्रोल पंप की शुरुआत होने जा रही है। यह पंप जेल के मेन गेट के ठीक सामने एयरपोर्ट रोड पर बनकर तैयार हो चुका है। जल्‍द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।

सितंबर में होगा पेट्रोल पंप शुरू

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की मदद से तैयार सेंट्रल जेल के इस पेट्रोल पंप का इनोग्रेशन अगले महीने सितंबर में होना तय हुआ है। इस पेट्रोल पंप में 9 ओपन जेल के बंदी रिफिलिंग से लेकर अन्य सभी कामों को करेंगे। जबकि मैनेजमेंट का काम दो प्रहरियों के हाथ में रहने वाला है। इसके लिए जेल बंदियों और प्रहरियों को इसका काम सिखाना भी शुरू कर दिया है।

जेल अधीक्षक ने दी जानकारी

जेल अधीक्षक ने बताया कि 9687 स्क्वायर फीट में इस पेट्रोल पंप को बनाया गया है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) ने इस पेट्रोल पंप का निर्माण किया है। जमीन जेल विभाग ने दी है। इसको शुरू करने के लिए जो पेट्रोल और डीजल चाहिए होगा, उसके लिए लोन पर एचपी कंपनी से लिया जाएगा।

Advertisment

बाद में इस लोन को धीरे-धीरे चुकाया जाएगा। इस पेट्रोल पंप का संचालन ओपन जेल के कैदी और मैनेजमेंट प्रहरी करेंगे। इस काम को बेहतर ढंग से कराने के लिए बंदियों और प्रहरियों की ट्रेनिंग कराई जा रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826853648107786677

ग्राहकों को 24 घंटे मिलेगा फ्यूल

ये पेट्रोल पंप शुरू होने के कुछ समय बाद से ही 3 सिफ्टों में 24 घंटे चलाया जाएगा। अगर इससे रिस्पॉन्स बेहतर मिलता है तो आगे जाकर इस पंप में प्रत्येक शिफ्ट में 9 बंदी काम करेंगे। ऐसे रोजाना 30 बंदियों को रोजगार मिलेगा। उन्हें करीब 500 रुपए रोज के मेहनताना हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से दिया जाएगा।

इंदौर शहर में खुला था जेल विभाग का पहला पेट्रोल पंप

सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे की मानें तो साल 2020 में इंदौर शहर में इंडिया ऑयल की मदद से जेल विभाग का पहला पेट्रोल पंप बनाया गया था। इसके बाद सागर टीकमगढ़ में जेल विभाग के पेट्रोल पंप का संचालन किया जा रहा है। ग्राहकों को भोपाल के पेट्रोल पंप पर वो सारी सुविधाएं मिलने वाली हैं जो और पेट्रोल पंप पर आपको देखने को मिलती है। पेट्रोल और डीजल की रेट भी समान ही होने वाली है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Mhow News: मध्यप्रदेश के महू के चोरल गांव में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिरी, 7 लोगों की मौके पर मौत

hindi news Bansal News bhopal news MP news madhya pradesh news petrol pump Bhopal Central Jail news prisoners news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें