/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Central-Jail-Open-Meeting-Ban-Eid-2025.webp)
Bhopal Central Jail Open Meeting Ban Eid 2025
Bhopal Central Jail Open Meeting: मध्य प्रदेश की भोपाल सेंट्रल जेल प्रशासन ने ईद 2025 के मौके पर कैदियों से परिजनों की खुली मुलाकात (Open Meeting) पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए जेल प्रशासन ने जेल परिसर के बाहर नोटिस चस्पा किया है। हालांकि, कैदियों को अपने परिजनों से सामान्य मुलाकात (Regular Meeting) करने और टेलीफोन के माध्यम से बातचीत की अनुमति दी जाएगी।
[caption id="attachment_783932" align="alignnone" width="1102"]
Bhopal Central Jail Open Meeting Ban Eid 2025 Notice[/caption]
निर्माण कार्य बना वजह
भोपाल सेंट्रल जेल प्रशासन के अनुसार, जेल परिसर (Bhopal Central Jail) में निर्माण कार्य (Construction Work) जारी है, जिसके चलते खुली मुलाकात को स्थगित किया गया है। जेलर एम.एस. मरावी ने बताया कि मुस्लिम कैदी टेलीफोन के जरिए परिजनों से संपर्क कर सकेंगे और आगामी आदेशों के अनुसार ही अन्य मुलाकातों पर निर्णय लिया जाएगा।
राखी और ईद पर होती थी विशेष व्यवस्था
हर साल ईद और राखी (Eid & Rakhi) के अवसर पर जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों से खुली मुलाकात करने की विशेष अनुमति दी जाती थी। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही थी, लेकिन इस बार जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और निर्माण कार्य का हवाला देते हुए इस विशेष सुविधा पर अस्थायी रोक लगा दी है।
सामान्य मुलाकात जारी
जेल प्रशासन के इस फैसले से कैदियों के परिजनों में निराशा देखी जा रही है। कई परिजन हर साल ईद के दिन अपने परिजनों से मिलकर खुशी साझा करते थे, लेकिन इस बार उन्हें केवल सामान्य प्रक्रिया के तहत मुलाकात करने या टेलीफोन पर बातचीत करने की अनुमति दी गई है।
नोटिस चस्पा कर दी गई जानकारी
भोपाल सेंट्रल जेल प्रशासन (Bhopal Central Jail) ने इस निर्णय को सार्वजनिक करने के लिए जेल परिसर की दीवारों पर नोटिस चस्पा (Public Notice) कर दिया है। नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि इस साल ईद के अवसर पर खुली मुलाकात नहीं होगी, लेकिन कैदियों को टेलीफोन कॉल के माध्यम से परिजनों से बात करने की अनुमति दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: MP Bhopal Airport: भोपाल एयरपोर्ट बना मध्य प्रदेश का पहला B-777 लैंडिंग एयरपोर्ट, अब उतर सकेंगी लंबी दूरी की फ्लाइट !
कैदियों और परिजनों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
- खुली मुलाकात की सुविधा इस बार नहीं मिलेगी।
- सामान्य मुलाकात की अनुमति जारी रहेगी।
- कैदी टेलीफोन कॉल के जरिए अपने परिजनों से संपर्क कर सकेंगे।
- निर्माण कार्य और सुरक्षा कारणों से लिया गया यह निर्णय।
कैसे मिलेगी अधिक जानकारी?
कैदियों के परिजन अधिक जानकारी के लिए जेल प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं या जेल परिसर में लगाए गए आधिकारिक नोटिस को पढ़ सकते हैं। भोपाल सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा लिया गया यह निर्णय सुरक्षा और निर्माण कार्यों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें