Advertisment

भोपाल के सेंट्रल जेल में चाइनीज ड्रोन मिलने से हड़कंप: यहां बंद हैं कई खतरनाक आतंकी, टेक्निकल स्टाफ कर रहा जांच

Bhopal Central Jail Chinese Drone: भोपाल की सेंट्रल जेल में बुधवार शाम हड़कंप मच गया, जब एक जेल प्रहरी को जेल परिसर में ड्रोन पड़ा हुआ मिला।

author-image
Shashank Kumar
Bhopal Central Jail Chinese Drone

Bhopal Central Jail Chinese Drone: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में बुधवार को एक चीनी ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना दोपहर के समय हुई, जब जेल के गश्ती कर्मी ने जेल परिसर में निर्माणाधीन नवीन ब खंड के पास हनुमान मंदिर के पीछे एक ड्रोन देखा। 

Advertisment

इसके बाद ड्रोन को तुरंत उठाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया और इसकी जांच शुरू की गई। जेल प्रशासन की ओर से मामले की जानकारी स्थानीय थाना गांधी नगर में दी गई है। ड्रोन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।

सेंट्रल जेल में कई खतरनाक आतंकी बंद

भोपाल सेंट्रल जेल में (Bhopal Central Jail Drone) कई खतरनाक आतंकी बंद हैं। इनमें स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के 23, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 21, हिज्ब उत तहरीर (HUT) के 17, JMB के 4 और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के 4 आतंकी बंद हैं।

जेल में बंद हैं 69 आतंकी

फिलहाल इस जेल में 69 आतंकवादी बंद हैं, जिनमें से कुछ को हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। इन आतंकियों की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन बेहद सतर्क है, और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाती है।

Advertisment

आतंकवादियों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी

सुरक्षा कारणों से, इन आतंकवादियों को हर रोज़ तीन घंटे के लिए हाई सिक्योरिटी सेल से बाहर निकाला जाता है, जिससे वह अपने पर्सनल काम जैसे कपड़े सुखाना, धूप लेना, टहलना आदि कर सकें। हालांकि इस दौरान भी आतंकियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाती है। हर आतंकी पर नजर रखने की जिम्मेदारी 2 प्रहरियों की होती है। 

ये भी पढ़ें: Weather Update: MP में ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, Bhopal, Indore-ग्वालियर में भी गिरेगा पानी

जेल मैन्युअल के हिसाब से मुलाकात की इजाजत

यहां तक कि जेल मैन्युअल के नियमों के अनुसार, आतंकियों के साथ मुलाकात या अन्य सुविधाएं केवल विशेष परिस्थितियों में ही दी जाती हैं। ये सुविधाएं सुरक्षा जांच के बाद ही दी जाती हैं ताकि जेल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इनमें शामिल सजा काटने वाले आतंकी जेल ड्रेस में रहते हैं और जेल की टोपी लगाते हुए जेल नियमों का पालन करते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhopal: Spa Center पर छापे में नया खुलासा,बागसेवनिया थाने क्षेत्र के पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध

MP news bhopal central jail security breach Chinese Drone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें