/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Indore-News-11.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल CBI की इंदौर में बड़ी कार्रवाई
करोड़ों की धोखाधड़ी का किया पर्दाफास
आरोपियों पर किया केस दर्ज
Indore News: इंदौर में भोपाल की CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। बैंक से 3 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी का पर्दाफास करते हुए मामले में CA गौरव बड़जात्या, डॉक्टर प्रिया सिसौदिया, मयूर गर्ग और केनरा बैंक की सियागंज शाखा (Indore News) के सीनियर मैनेजर रजत खंडेलवाल पर केस दर्ज किया है।
बता दें कि इनके खिलाफ भोपाल CBI को बैंक DGM, भोपाल सुबोध कुमार ने शिकायत की थी, जिसके बाद भोपाल सीबीआई एक्शन में आ गई और मामले का खुलासा किया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812737107984855527
आरोपियों ने ऐसे किया था फर्जीवाड़ा
भोपाल CBI से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई में जांच के बाद तीनों पर धारा 420,468,471 और 120 B में केस दर्ज किया है। प्रिया सिसौदिया पर फर्जी डिग्रीधारी का आरोप है।
प्रिया सिसौदिया ने चंद्रावतीगंज में टर्म लोन की मांग करते हुए कमलश्री अस्पताल को 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने के लिए एक आवेदन लगाया था।
वहीं CA गौरव बड़जात्या और मयूर गर्ग दोनों ने मिलकर मार्जिन मनी में फर्जी इजाफा किया और इसे 4 करोड़ 65 लाख दर्शा दिया था।
3 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी का किया खुलासा
इसके अलावा आरोपियों ने चतुराई से बैंक की 3 करोड़ 50 लाख की राशि NPA करवाकर सभी ने आपस में बांट ली थी। इस बंटवारे में बैंक के सीनियर मैनेजर रजत खंडेलवाल भी शामिल थे।
आरोपी मयूर गर्ग और मैनेजर रजत ने अपने हिस्सों में आए पैसों को अपनी पत्नी विधि शर्मा और रक्षा खंडेलवाल के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे। CBI ने अपनी जांच में ये ट्रांजेक्शन भी पकड़े हैं, जिसमें सभी की मिलीभगत सामने आई।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Route Diverted: भोपाल में 15 से 17 जुलाई तक ये रूट रहेंगे डायवर्ट, इन रास्तों से करें आना-जाना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें