Advertisment

CBI Raid in Damoh: मिशनरी संचालक डॉ अजय लाल के नर्सिंग कालेज पर सीबीआई का छापा, देर रात तक चलती रही जांच, जानें डिटेल

CBI Raid in Damoh: मध्यप्रदेश के संभाग सागर के एक जिले दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। यहां CBI ने एक ईसाई मिशनरी डॉ अजय लाल के

author-image
Aman jain
CBI Raid in Damoh

CBI Raid in Damoh

CBI Raid in Damoh: मध्यप्रदेश के संभाग सागर के एक जिले दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। यहां CBI ने एक ईसाई मिशनरी डॉ अजय लाल के नर्सिंग कालेज पर छापा मारा है। बाइबल और नर्सिंग कॉलेज में दो गाड़ियों में अफसरों की टीम कार्रवाई करने पहुंची। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जांच अधिकारियों की ये टीम सीबीआई भोपाल की बताई जा रही है। अभी अधिकारी सभी बिंदुओं को लेकर जांच कर रहे हैं। कुछ समय में इसमें बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1827203787913650426

किसी को नहीं थी कोई खबर

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार्रवाई को लेकर किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी। शुक्रवार देर रात स्थानीय पुलिस-प्रशासन को पता चला तो पुलिस अधिकारी सक्रिय हुए। ऐसा बताया जा रहा है कि नर्सिंग कालेज की जांच के लिए सीबीआई भोपाल की टीम एक निरीक्षक के नेतृत्व में जांच कर रही है। टीम में एक न्यायिक अधिकारी, राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। जांच कब तक चलेगी और अब तक क्या मिला इस संबंध में कोई भी अधिकारी जानकारी नहीं से बचते रहे।

publive-image

क्‍या है पूरा मामला

कुछ दिन पहले दमोह में ईसाई मिशनरी की संस्था पर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई थी। आधारशिला के संचालक डॉ अजय लाल के साथ अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया। बताया गया कि इस संस्था ने दो बच्चों को गलत तरीके से एडॉप्ट किया था।

[video width="848" height="478" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-24-at-1.56.48-AM-1-3-1.mp4"][/video]

Advertisment

एनटीपीसीआर के निर्देश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया था। जिसके बाद डॉ अजय लाल फरार थे, हालांकि बाद में कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी।

यह भी पढ़ें- इंदौर मंडी भाव: MP में सोना 73 हजार और चांदी 85 हजार पार, दालों के दाम हुए कम, जानें बाजार के ताजा भाव

MP news madhya pradesh news CBI Raid "bhopal-general CBI Raid in Damoh CBI raids on educational institutions run by Christian missionaries in Damoh Damoh News adoption of two children
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें