Advertisment

Snap बनाते समय अचानक खोया नियंत्रण: नहर में गिरी कार, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Bhopal Car Fell Canal: Snap बनाते समय अचानक खोया नियंत्रण: नहर में गिरी कार, दो युवकों की मौत, कांच तोड़कर निकाले शव

author-image
Rohit Sahu
Snap बनाते समय अचानक खोया नियंत्रण: नहर में गिरी कार, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Bhopal Car Fell Canal: भोपाल के कोलार इलाके में दो युवकों की जान एक हादसे में चली गई, जब वे अपनी कार में Snap बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोलार पुलिस के अनुसार, पलाश गायकवाड़ अपने दोस्तों विनित और पीयूष के साथ रात को कोलार क्षेत्र में कार में घूमने गए थे।

Advertisment
Snap बनाने के चक्कर में गई जान

तीनों युवक चलती कार में मोबाइल से Snap बना रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर इनायतपुर नहर में गिर गई। इस हादसे में पलाश और विनित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया।

[caption id="attachment_738198" align="alignnone" width="707"]publive-image हादसे में विनीत और पलाश की मौत हो गई।[/caption]

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने दोनों मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। घायल पीयूष को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Advertisment

य़ह भी पढ़ें: Balaghat Pallavi News: बालाघाट की पल्लवी ने प्रदेश का बढ़ाया मान, बिना ब्लड निकाले होगा शुगर लेवल टेस्ट

कांच तोड़कर बाहर निकाले गए शव

मौके पर मौजूद गवाहों ने पुलिस को बताया कि दोनों के शव कार के कांच तोड़कर मुश्किल से निकाले गए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती, तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस का कहना है कि पीयूष के बयान अभी पूरी तरह से दर्ज नहीं किए जा सके हैं। इस समय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: MP के दमोह में मिला 7 मंदिरों को समूह: 1000 पुराना शिव मंदिर की भव्यता देख चौंक गए आर्कियोलॉजिस्ट, 35 प्रतिमाएं भी मिलीं

Advertisment
Bhopal Car Accident Snapdragon 8 Gen 4 MP Road Accident: Car fell into the canal while making reel two youths died Bhopal Car Fell Canal:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें