Bhopal Car Fell Canal: भोपाल के कोलार इलाके में दो युवकों की जान एक हादसे में चली गई, जब वे अपनी कार में Snap बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोलार पुलिस के अनुसार, पलाश गायकवाड़ अपने दोस्तों विनित और पीयूष के साथ रात को कोलार क्षेत्र में कार में घूमने गए थे।
Snap बनाने के चक्कर में गई जान
तीनों युवक चलती कार में मोबाइल से Snap बना रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर इनायतपुर नहर में गिर गई। इस हादसे में पलाश और विनित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने दोनों मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। घायल पीयूष को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
य़ह भी पढ़ें: Balaghat Pallavi News: बालाघाट की पल्लवी ने प्रदेश का बढ़ाया मान, बिना ब्लड निकाले होगा शुगर लेवल टेस्ट
कांच तोड़कर बाहर निकाले गए शव
मौके पर मौजूद गवाहों ने पुलिस को बताया कि दोनों के शव कार के कांच तोड़कर मुश्किल से निकाले गए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती, तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस का कहना है कि पीयूष के बयान अभी पूरी तरह से दर्ज नहीं किए जा सके हैं। इस समय पुलिस मामले की जांच कर रही है।