भोपाल। Bhopal Car Accident राजधानी भोपाल में आए दिन mp breaking news हादसे देखने को मिल रहे हैं। एक बार फिर शहर के 5 नंबर स्टॉप के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई है। हादसा किन कारणों से हुआ इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जानकारी हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है । 14 जनवरी सुबह 7:00 बजे लोगों ने बताया कि हादसा शुक्रवार शनिवार दरमियानी रात का है। कार कौन चला रहा था और कार में कितने लोग सवार थे। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। जबकि इस हादसे में कार के परचखे उड़ गए हैं, इतना ही नहीं सेंट्रल बाजार में नगर निगम द्वारा लगाया गया बोर्ड कार के द्वारा तोड़ दिया गया है।