Advertisment

Bhopal Car Accident : कोलार सिक्स-लेन पर तीन कुलाटियां खाकर पलटी तेज रफ्तार होंडा सिटी, हादसे में इकलौते लड़के की मौत

Bhopal Car Accident: भोपाल के कोलार इलाके में एक तेज रफ्तार कार तीन बार पलटी और दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में 11वीं के छात्र की मौत हो गई, 5 दोस्त घायल हैं।

author-image
Shashank Kumar
Indore Fake News: परीक्षा रुकवाने फैलाई प्रिंसिपल की मौत की अफवाह, होलकर कॉलेज के छात्रों ने वॉट्सऐप पर शेयर किया लेटर

Bhopal Car Accident

हाइलाइट्स 

  • कार तीन बार पलटी, छात्र की मौत

  • तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

  • दीपावली की खुशियाँ मातम में बदली

Advertisment

Bhopal Car Accident: दीपावली की तैयारियों के बीच भोपाल शहर से एक हृदयविदारक हादसे की खबर ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया। शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे कोलार सिक्स लेन (गेहूंखेड़ा) पर तेज रफ्तार में जा रही एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी, फिर सड़क पार कर दूसरी दिशा से आ रही एक कार से जा टकराई।

हादसे में कार में सवार 11वीं कक्षा के छात्र आदित्यवीर चौधरी (16) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक घायल के पैर को टीन का टुकड़ा आर-पार कर गया है, वहीं दूसरी कार में सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति भी चोटिल हुआ है।

कुछ ही मिनटों में उजड़ गया घर

मृतक आदित्य अपने पांच दोस्तों (निर्माण जाट, अब्दुल्ला, श्रीयांश, युवराज और विश्वरोद) के साथ होंडा सिटी (MP 02 CR 8070) कार से चाय-नाश्ता करने निकला था। सभी दोस्त हर रोज की तरह सुबह बैडमिंटन खेलने के बाद निकले थे। डीमार्ट के पास कार ने अचानक तीन बार पलटी खाई और फिर सड़क की दूसरी दिशा में घुसकर सामने से आ रही कार से टकरा गई।

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सामने अचानक कुत्ता आ जाने के बाद ड्राइवर ने कार मोड़ने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के चलते गाड़ी पूरी तरह से नियंत्रण खो बैठी। हादसे की भयावहता इतनी थी कि एक घायल के पैर को टीन का टुकड़ा छेदता हुआ निकल गया। कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

[caption id="attachment_916530" align="alignnone" width="1236"]Bhopal Car Accident Bhopal Car Accident[/caption]

CCTV फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

कोलार पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना का कारण केवल तेज रफ्तार था या वाहन कोई नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

Advertisment

परिवार का इकलौता बेटा था आदित्य

आदित्यवीर चौधरी उर्फ 'आदि', दानिश कुंज, कोलार का निवासी था और एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था। वह हर दिन सुबह बैडमिंटन खेलने जाया करता था। उसके पिता मुंबई की एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में डायरेक्टर हैं, जबकि मां हाउसवाइफ हैं। गुरुवार को ही पिता भोपाल आए थे ताकि परिवार के साथ दीपावली जबलपुर में मना सकें।

[caption id="attachment_916544" align="alignnone" width="1102"]Bhopal Car Accident हादसे के बाद एक घायल इस तरह कार में फंसा था।[/caption]

शुक्रवार को परिवार के जबलपुर रवाना होने की योजना थी, लेकिन चंद घंटों में सबकुछ बदल गया। घर का इकलौता चिराग बुझ गया। आदित्य की छोटी बहन और दादा-दादी अभी इस सदमे से अनजान थे, लेकिन जैसे ही सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Congress: एमपी के 44 प्रदेश प्रवक्ताओं को 54 जिलों के मीडिया का प्रभार, 10 प्रवक्ता संभालेंगे दो-दो डिस्ट्रिक्ट

मर्चुरी में मां का बुरा हाल

जैसे ही आदित्य की मां को हादसे की खबर मिली, वह गांधी मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी पहुंचीं। बेटे का चेहरा देखते ही वह चीख पड़ीं- “भगवान, मेरा बेटा लौटा दो...”। मां बेसुध हो गईं और बार-बार बेटे को पुकारती रहीं। यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर गया। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

नाबालिगों की ड्राइविंग और तेज रफ्तार पर कब लगेगा लगाम?

भोपाल की सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ियां और अनुभवहीन ड्राइविंग लगातार लोगों की जान ले रही हैं। हादसे की उम्र सिर्फ 16 साल थी, जो आज एक मासूम के सपनों को हमेशा के लिए खत्म कर गई। यदि जांच में यह साबित होता है कि कार कोई नाबालिग चला रहा था, तो यह माता-पिता की लापरवाही भी उजागर करता है, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:  खंडवा में मासूम को 5 इंजेक्शन का हैवी डोज…मौत: परिजनों बोले- पेट दर्द था, डॉक्टर ने निमानिया बताकर किया इलाज

Bhopal breaking news Bhopal road accident Bhopal Car Accident Bhopal Accident News 11th class student dies car overturns Bhopal Kolar accident high speed accident minor driving
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें