भोपाल। वीआईपी रोड खानूगांव चौराहे के पास एक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है एक कार डिवाइडर Bhopal Car Accident से टकरा गई। कार में 5 युवक सवार थे। बताया जा रहा है इस हादसे में एक युवक मौके पर मौत हो गई है, मृतक की पहचान तलैया निवासी रोहित पिता मुकेश (18) के रूप में हुई है।
घटना के वक्त 5 लोग सवार थे
छात्र परिजनों को बिना बताए अपने बड़े भाई समेत 5 अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार तड़के चार बजे कार से घूमने के लिए निकला था। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है। बताया जा रहा कार में घटना के वक्त 5 लोग सवार थे। घटना के समय गाड़ी रोहित गाड़ी चला रहा था साथ में उसका भाई भी था।
शुक्रवार तड़के चार बजे कार से घूमने के निकले थे
मृतक 10वीं का छात्र था। जबकि, कार सवार अन्य युवक घायल हैं। बताया जा रहा कि कार सवार सभी लोग बिना परिजनों को बताए अपने बड़े भाई समेत 5 अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार तड़के चार बजे कार से घूमने के निकले थे। पुलिस की अपनी प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार हादसे की वजह मान रही है। मृतक स्टूडेंट के पिता ने बताया कि बेटे के दोस्त कार ड्राइविंग सिखाने के लिए जिद करते थे। हो सकता है कि बेटा उन्हें कार सिखाने के लिए सुबह निकला हो।
10वीं का छात्र था
तलैया का रहने वाला रोहित वैष्णव (19) पुत्र मुकेश कुमार वैष्णव ब्राइट मल्टीपरपज स्कूल में 10वीं का छात्र था। शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब अपने भाई नरेश और 5 दोस्त सदाव, अरबाज, सम्मी, फैज, आरिब के साथ टाटा एसयूवी गाड़ी लेकर घूमने निकला था। गाड़ी रोहित चला रहा था। इस दौरान खानूगांव चौराहे पर अचानक गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
मामला कोहेफिजा थाने का है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोहेफिजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
सीसीटीवी फुटेज आदि देखे जा रहे
पुलिस का कहना है कि युवक कौन थे और कहां के रहने वाले थे,इसकी जानकारी की जा रही है। हादसा किन कारणों से हुआ इसके लिए सीसीटीवी फुटेज आदि देखे जा रहे हैं उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।