Advertisment

Bhopal Car Accident : सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, चार की मौत, शव निकालने के लिए लेनी पड़ी कटर की मदद

आशिमा मॉल के पास शनिवार रविवार Bhopal Car Accident  दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई है

author-image
Bansal News
Bhopal Car Accident : सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, चार की मौत, शव निकालने के लिए लेनी पड़ी कटर की मदद

भोपाल। आशिमा मॉल के पास शनिवार रविवार Bhopal Car Accident  दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक भोपाल होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के पास ट्रक और कार में भीषण एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के बाद कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए आयरन कटर मशीन आदि का इस्तेमाल करना पड़ा।

[caption id="attachment_67395" align="alignnone" width="859"]car accident news bhopal car accident news[/caption]

Advertisment

फिलहाल मिसरोद थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिर हाल मृतकों के नाम पता अभी तक नहीं पता चल सका है।

कार के उडे पडखच्चे
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार एमपी 04 सीएक्स 6283 कहां के रहने वाले थे। इसकी जानकारी की जा रही है।

मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर हुईl इसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्‍यक्‍ति घायल हुआ। कार से शव निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी और नगर निगम से कटर बुलाए गए।

Advertisment

मृतकों की जानकारी पुलिस जुटा रही

वहीं हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान हनी उर्फ कृतज्ञ (30 साल) निवासी अवधपुरी के रूप में हुई है मृतकों में दो की पहचान 35 साल के हितेश निवासी खजुरी और 25 साल के आदित्य पांडे निवासी अवधपुरी के रूप में हुई है। बाकी दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1419144236985847809

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुख जताया
आप को बता दें​ कि भोपाल-होशंगाबाद रोड पर थाना मिसरोद के आसिमा मॉल के पास रात करीब 3 बजे एक i20 कार, जिसका नंबर MP04 CX 6283 है, आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। ट्रक का नंबर RJ 11/GA 9356 है। मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर हुई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्‍यक्‍ति घायल हुआ। मामले की जांच जारी है। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुख जताया है।

death bhopal bhopal news accident car accident car Truck Bhopal Accident 4 people died news Ashima Mall Ashima Mall Bhopal Bhopal Car Accident Bhopal Car Accident update car accident in Hoshangabad Road bhopal five people in the car four people four people dead Four people died in bhopal accident hoshangabad road accident Hoshangabad Road car accident truck and car
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें