हाइलाइट्स
-
28 लाख की जनसंख्या पर सिर्फ 365 बस
-
पिछले 2 साल में सिर्फ 117 बस खरीदी
-
राजधानी में चलती है ओवरलोड बसें
Bhopal News: राजधानी भोपाल की जनसंख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन बस की बात करें तो अभी तक सिर्फ 365 बसों ((Bhopal Bus Shortage)) का संचालन किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस समय राजधानी भोपाल की जनसंख्या 28 लाख को पार कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक शहर में परिवहन सेवाओं का अभाव दिखाई दे रहा है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
बसों का अभाव होने के कारण या तो वाहन ओवरलोड चल रहे हैं या फिर लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पर्सनल या फिर प्राइवेट वाहन का उपयोग करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से भोपाल निवासियों (Bhopal Bus Shortage) को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
291 डीजल और 77 सीएनजी बस
इस समय राजधानी भोपाल के सड़क मार्ग पर 291 डीजल और 77 सीएनजी बसें (Bhopal Bus Shortage) दौड़ रही हैं। यह बसें भोपाल के 22 मार्गों पर नजर निगन द्वारा चलाई जा रही है। बसों की कमी के ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जबकि इससे सुबह स्कुल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानियां होती हैं।
बसों की कमी के कारण बस में क्षमता से अधिक यात्री सफर करने पर मजबूर है। वहीं मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की बात कि जाएं तो वहां की जनसंख्या इस समय 32 लाख के आसपास हैं, जिसके लिए 700 बसें (Bhopal Bus Shortage) चलाई जा रही हैं, लेकिन वहीं राजधानी भोपाल में 28 लाख लोग होने के बावजूद सिर्फ 365 बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं।
ये भी पढ़ें- 17 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास, Candidates Chess Tournament में तोड़ दिया 40 साल पुराना रिकॉर्ड
600 बसों का टेंडर हुआ था जारी
पिछले 2 साल के भीतर नगर निगम ने 300 डीजल बसों को खरीदने के लिए टेंडर जारी किया था, जबकि पिछले साल ही 300 सीएनजी बसों को खरीदने का टेंडर भी जारी किया गया था, लेकिन अभी तक सिर्फ 77 डीजल बस और 40 डीजल बस (Bhopal Bus Shortage) को ही नगर निगम खरीदने में सफल हो पाई हैं। यानी 600 बसों के टेंडर में अब तक सड़क पर सिर्फ 117 बस ही दौड़ पाई है।
अब देखना यह होगा कि नगर निगम कितनी जल्दी बसों की आपूर्ति को पूरा करती हैं और कितने समय में राजधानी में बसों की कमी से परेशान हो रहे वासियों को इस जटिल समस्या से बाहर निकालती है। बता दें कि सड़क पर बसों की कमी और लोगों की आवाजाही को देखा जाएं तो इस समय राजधानी भोपाल में कम से कम 600 बसों (Bhopal Bus Shortage) की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें- MP WEATHER UPDATE: MP में अब BHOPAL सहित 17 जिलों में बारिश का अलर्ट