हाइलाइट्स
-
हजारों यात्रियों को हो रही परेशानी
-
BCLL ने दूसरी कंपनी के लिए बुलाए टेंडर
-
ड्राइवर-कंडक्टर हुए बेरोजगार
Bhopal Bus Service: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चलने वाली BCLL की 139 बसें इस समय डिपो के अंदर खड़ी हुई हैं। इसकी वजह से शहर के 40 हजार लोग परेशान हो रहे हैं।
आपको बता दें कि बस कंपनी ने सैकड़ों ड्राइवर-कंडक्टरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिससे वे बेरोजगार हो गए हैं। पिछले दो महीने से जिन 149 बसों के संचालन को लेकर विवाद चल रहा है, उनमें से सिर्फ 10 बसें ही सड़क पर दौड़ रही हैं। बसों के बंद होने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
महापौर की बैठक के बाद सिर्फ एक दिन दिखाई थी झलक
इसे लेकर पिछले हफ्ते भोपाल की महापौर मालती राय ने बैठक भी ली थी और बसों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए थे। हालांकि एक दिन के लिए तो सारी बसें बाहर निकली, लेकिन उसके बाद फिर ऐसी गायब हुईं किआज तक अता-पता नहीं। इसके बाद BCLL के अधिकारी भी इस मामले को नहीं सुलझा पाए।
हजारों यात्रियों को हो रही परेशानी
बसों के न चलने से शहर के करीब 40 हजार से ज्यादा लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि टिकट कलेक्शन विवाद के चलते इन बसों के पहिए 4 जुलाई को थम गए थे। अब तो यात्री इस बात से भी परेशान हैं कि वे इस महीने का मंथली पास बनवाएं या नहीं। क्योंकि बड़ा सवाल ये है कि बस चलेंगी भी या नहीं।
BCLL ने दूसरी कंपनी के लिए बुलाए टेंडर
जानकारी के मुताबिक, BCLL ने दूसरी कंपनी के टेंडर बुला लिए हैं। नए टेंडरों से नई कंपनी की तलाश की जा रही है। इसके बाद ये कंपनी 149 बसों के टिकिट कलेक्शन का काम करेगी।
पहले भी बंद रहीं बसें
इसके पहले भी ये बसें करीब हफ्ते भर के लिए बंद रहीं थीं। बता दें कि 14 जून को इन बसों के पहिए थम गए थे। इसके पीछे की वजह ये थी कि बस ऑपरेटर की तरफ से ड्राइवर और कंडक्टरों के खाते में PF और ESIC का पैसा जमा नहीं किया गया था।
जानें पूरा मामला
बसों के बंद होने की वजह टिकट कलेक्शन है। आपको बता दें कि टिकट कलेक्शन करने वाली एजेंसी चलो एप की तरफ से प्रति किलोमीटर दी जाने वाली राशि को घटाने की मांग है।
हालांकि इस समस्या का समाधान 5 दिन तक BCLL और निगम के जिम्मेदारों ने खूब निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद छठवें दिन महापौर मालती राय ने मीटिंग की, लेकिन फिर भी बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ।
इन रूटों पर चलती हैं इतनी बसें
– बस रूट नंबर- 115, गांधी नगर से अयोध्या नगर, कुल बसें- 17
– बस रूट नंबर- 113, ईदगाह हिल्स से एम्स, कुल बसें- 10
– बस रूट नंबर- 116, पुतलीघर से बटालियन कैंप बंगरसिया, कुल बसें- 16
– बस रूट नंबर- 205, करोंद से बैरागढ़ चिचली, कुल बसें- 10
– बस रूट नंबर- 204, भौंरी से मंडीदीप, कुल बसें- 02
– बस रूट नंबर- 208, कोकता से लालघाटी, कुल बसें- 26
– बस रूट नंबर- एसआर 8, कोच फैक्ट्री से बैरागढ़ चिचली, कुल बसें- 31
– बस रूट नंबर- टीआर 1, आकृति इको सिटी से चिरायु हॉस्पिटल, कुल बसें- 33
– बस रूट नंबर- 311, नारियल खेड़ा से एलएनसीटी कॉलेज, कुल बसें- 02
– बस रूट नंबर- 106, मिसरोद से एयरपोर्ट, कुल बसें- 02
ड्राइवर-कंडक्टर हुए बेरोजगार
भोपाल सिटी यान चालक-परिचालक ट्रेड यूनियन इंटक के अध्यक्ष अजीज खान के मुताबिक, बसों का संचालन बंद होने से ड्राइवर-कंडक्टर बेरोजगार हो गए हैं। इस समय उनके सामने सबसे बड़ी परेशानी परिवार के पालन-पोषण की है। नगर निगम और BCLL को जल्द मामले का समाधान निकालकर बसों का संचालन शुरू करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: मध्य प्रदेश की इन ट्रेनों का बदला समय; ये रहेगा नया शेड्यूल