Advertisment

Bhopal Drug Case Bulldozer Action: भोपाल ड्रग मामले में मछली परिवार पर बुलडोजर एक्शन जारी, कोकता इलाके में हवेली जमींदोज

Madhya Pradesh Bhopal Drug Case Bulldozer Action Update; भोपाल में ड्रग्स केस में आरोपी मछली परिवार के अवैध निर्माण पर मध्यप्रदेश सरकार का बुलडोजर चलेगा bhopal-bulldozer-action-machli-family-drug-case-update-kokta-area-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal-Drug-Case-Buldozer-Action-Live-UPdate

Bhopal-Drug-Case-Buldozer-Action-Live-UPdate

Bhopal Drug Case Bulldozer Action Machli Family Update: भोपाल में ड्रग्स केस में आरोपी मछली परिवार के अवैध निर्माण पर मध्यप्रदेश सरकार का बुलडोजर चल रहा है । जिसके लिए कोकता इलाके में इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस बल तैनात (Bhopal Drug Case Bulldozer Action) है।

Advertisment

पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है। जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

कोकता स्थित मछली परिवार की कोठी के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आपको बता दे अभी कोठी पर बुलडोजर चलने वाला है। इसके पहले कोठी को खाली कराया जा रहा है।

पुलिस ने दो दिन पहले दी थी समझाइश

publive-image

पुलिस द्वारा इस इलाके में लोगों को दो दिन पहले ही समझाइश दे दी गई थी। कि प्रशासनिक कार्यवाही में किसी भी तरह का विरोध न किया जाए। इसके वाबजूद आज यहां लोगों ने इसका विरोध किया। महिलाओं ने मीडिया को भी रोकने की कोशिश की।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1958432780679020718

हथाईखेड़ा डेम में नहीं पकड़ने देते थे म​छलियां

जानकारी के अनुसार इस कोकता इलाके में बने हथाई खेड़ा डेम में इस मछली परिवार का ठेका था। जिसके चलते लोगों को मछलियां पकड़ने से रोका जाता था। मछली परिवार ने इस इलाके में अपना वर्चस्व बनाकर रखा था।

30 जुलाई को हुई थी कार्रवाई

publive-image

इसके पहले प्रशासन ने 30 जुलाई को ही मछली परिवार की तीन मंजिला कोठी को प्रशासन ने सील किया था। इस समय कुछ सामान खाली कराया ​था। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने नियमानुसार रियायत भी दी थी।  आपको बता दें इस मामले में इससे पहले बीते माह 30 जुलाई को बड़ी कार्रवाई हुई थी। जब मछली परिवार के 6 अवैध निर्माण तोड़े गए थे। तो वहीं नियमों के चलते हथाईखेड़ा स्थित कोठी को भी सील कर दिया गया था।

https://x.com/BansalNews_/status/1958420663594615201

चाचा भतीजे हुए थे गिरफ्तार

बता दें, भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में आया।

Advertisment

कहाँ कितनी प्रॉपर्टी 

कब्जाधारी का नामजमीन/क्षेत्रफलअनुमानित बाजार मूल्य
शकील अहमद पिता शरीफ अहमदफ़ार्म हाउस और 40 एकड़ कृषि भूमि55 करोड़ रुपये
शारिक पिता शरीफ अहमद40 हज़ार वर्ग फीट पर वेयर हाउस10 करोड़ रुपये
कबील अहमद पिता शरीफ अहमद2 एकड़ जमीन पर सुमन फार्म5 करोड़ रुपये
इर्शाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खानकारखाना एक एकड़, 3 एकड़ जमीन पर कच्चा10 करोड़ रुपये
अता उल रहमान पिता मुफ्ती ईसा अहमद खानमदरसा और स्कूल एक एकड़ जमीन पर5 करोड़ रुपये
शाकिर पिता शरीफ अहमदबकरा, मुर्गी फार्म और स्टोर रूम 5 एकड़ जमीन पर8 करोड़ रुपये
शारिक अहमद उर्फ मछली, मोहेल अहमद, शफीक अहमदतीन मंजिला कोठी, बाउंड्री वॉल, स्टोर रूम, झूला10 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: 

Bhopal Bulldozer Action: भोपाल में ‘मछली फैमिली’ की सरकारी जमीन पर बनी करोड़ों की फैक्टरी, फॉर्म हाउस, वेअर हाउस जमींदोज

Jabalpur Accountant Case:आय से अधिक प्रॉपर्टी मामले में आरोपी का निधन, ED कोर्ट ने पत्नी, बेटे, बहू को दी 3-3 साल की सजा

Advertisment
bulldozer Bhopal Bulldozer Action Bhopal Drug Case Machli Family Kokta Area Drug Case update kokta area hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें