Advertisment

Bhopal News: भोपाल में इन जगहों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री, 14 जनवरी तक बंद रहेगी सड़क, बताई गई ये वजह

Bhopal News: होशंगाबाद रोड स्थित बीआरटीएस सर्विस लेन से दानिश नगर की ओर जाने वाली रोड मंगलवार (31 दिसंबर 2024) से बंद रहेगी।

author-image
Kushagra valuskar
Bhopal News: भोपाल में इन जगहों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री, 14 जनवरी तक बंद रहेगी सड़क, बताई गई ये वजह

Bhopal News: होशंगाबाद रोड स्थित बीआरटीएस सर्विस लेन से दानिश नगर की ओर जाने वाली रोड मंगलवार (31 दिसंबर 2024) से बंद रहेगी। 14 जनवरी तक आम आवाजाही नहीं होगी। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों को इस्तेमाल करें।

Advertisment

सड़क का निर्माण कार्य 1 जनवरी से शुरू होगा। काम को पूरे होने में दो हफ्ते का समय लग सकता है। दानिश नगर के लिए जाने वाली रोड बेहद महत्वपूर्ण है। सड़क के एक तरफ वार्ड 53 तो दूसरी ओर वार्ड 54 है।

सड़क के दोनों ओर दानिश नगर फेज 1,2,3, कुंजन नगर फेज 1-2, रजत विहार, बर्फानीधाम, लैंडमार्क सिटी, यूनिक परिसर और हरवंश विहार समेत आठ से ज्यादा कॉलोनियां हैं।

वैकल्पिक मार्ग

सड़क बंद होने पर आशिमा मॉल, सेंट्रल स्कूल के सामने वाला मार्ग और प्रधान मंडपम नहर के पास वाले मार्ग का उपयोग करना होगा।

Advertisment

ये रास्ता रहेगा बंद

भोपाल नगर निगम के यांत्रिक विभाग जोन-13 के अंतर्गत वार्ड-53 में दानिश नगर मेन रोड पर निर्माण कार्य होगा। 14 जनवरी 2025 तक पूरा होगा। सीसी रोड निर्माण के दौरान सड़क पर आवागमन बंद रहेगी।

कोलार सिक्सलेन के लिए अतिरिक्त राशि की मांग

कोलार सिक्सलेन रोड के लिए 50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम की मांगी जा रही है। 2 अक्टूबर 2022 को 222 करोड़ से प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। इसकी लागत सितंबर 2024 में 305 रुपये पहुंच गई। अब लागत बढ़कर 355 रुपये करोड़ पहुंच सकती है।

कोलार सिक्सलेन पर पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल 13.67 किलोमीटर लंबाई पर वर्क हुआ है। डेढ़ किलोमीटर की सड़क बनना रह गई है। 27 महीने में रोड बनाने में 133 करोड़ अतिरिक्त लागत बढ़ गई है।

Advertisment

बता दें कोलार सिक्सलेन को पूरा करने के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 11 महीने का वक्त दिया था। इसके तहत सड़क को सितंबर 2023 में तैयार हो जाना था, लेकिन दिसंबर 2024 तक डेढ़ किलोमीटर का काम बाकी है।

रैन बसेरों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड

सीएमएचओ कार्यालय ने नए साल को मनाने की अनोखी पहल की है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रमिकों पीठों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता शिविर लगेंगे।

31 दिसंबर को रैन बसेरा शाहजहांनी पार्क और रैन बसेरा हमीदिया अस्पताल के पास शिविर लगाया जाएगा। 1 जनवरी 2025 को करोंद चौराहा और परिहार चौराहा अशोका गार्डन में शिविर लगाया जाएगा। रैन बसेरा में शाम 7 बजे और श्रमिक पीठों में सुबह 7 बजे से शिविर लगाए जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

1 जनवरी से बदल जाएंगे भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के समय और नंबर

पिस्ता की आवक बढ़ी, खोपला गोले में कमजोर रहा कारोबार, जानिए किराना बाजार व मंडी भाव यहां

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर, घर बैठे करें एग्जाम की प्रैक्टिस

bhopal news Bhopal Traffic bhopal traffic diversion traffic route diverted Bhopal Route Diversion brts service lane bhopal road development
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें