Advertisment

Bhopal BRTS Corridor News: 20 जनवरी से शुरु होगा बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का काम, इधर लोग पहले ही जालियां तोड़कर ले जाने लगे

Bhopal BRTS Corridor News: भोपाल की सड़कों से कॉरिडोर को हटाने का काम रात के समय किया जाएगा। इसकी शुरुआत 20 जनवरी से होगी।

author-image
Bansal news
Bhopal BRTS Corridor News: 20 जनवरी से शुरु होगा बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का काम, इधर लोग पहले ही जालियां तोड़कर ले जाने लगे

Bhopal BRTS Corridor News: सरकार ने राजधानी भोपाल के गैरजरूरी हो चुके बीआरटीएस कॉरिडोर को 20 जनवरी से हटाने का काम शुरु करने का निर्णय लिया है। हालांकि कॉरिडोर हटाने के लिए सरकार से ज्यादा जल्दबाजी लोगों में देखने को मिल रही है।

Advertisment

जब से यह चर्चा में आया है कि भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर (Bhopal BRTS Corridor News) को हटाया जाना है, रात के अंधेरे में कुछ असामाजिक तत्व कॉरिडोर में लगी लोहे की जालियां तोड़कर ले जा रहे हैं। मिसरोद से बैरागढ़ तक कॉरिडोर में ऐसी कई जगह है, जहां एक बड़े हिस्से से जालियां गायब हो चुकी हैं।

बीयू के सामने से गायब हुई जालियां

Bhopal BRTS Corridor News BU

मिसरोद से वीर सावरकर सेतु तक कई जगह कॉरिडोर (Bhopal BRTS Corridor News) से जालियां तोड़ दी गई हैं। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के सामने से करीब 20 से 30 मीटर लंबाई तक की जालियां असामाजिक तत्व काटकर ले जा चुके हैं। इस क्षेत्र में कई जगह जालियां चोरी हो गई है। लोग इन्हें कबाड़ में बेंच रहे हैं।

एक भाग को पीडब्ल्यूडी और तीन हिस्से को हटाएगा निगम

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1747557955296461118

बीआरटीएस कॉरिडोर (Bhopal BRTS Corridor News) के मिसरोद से एम्प्री तक 6.4 किलोमीटर, रोशनपुरा से कमला पार्क तक 1.42 किलोमीटर, कलेक्ट्रेट कार्यालय से लालघाटी तक 1.73 किमी और हलालपुर से सीहोर नाका (बैरागढ़) तक 3.81 किलोमीटर तक 4 भाग हैं।

Advertisment

हलालपुर से सीहोर नाका (बैरागढ़) तक बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी। शेष तीन भागों में नगर निगम भोपाल कॉरिडोर हटाएगा। इससे पहले ही लोगों ने जालियां तोड़ना शुरु कर दी है।

संबंधित खबर: Indore News: BRTS एलिवेटेड कॉरिडोर का आज CM डॉ मोहन यादव करेंगे शिलान्यास

जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

बीआरटीएस कॉरिडोर (Bhopal BRTS Corridor News) हटने के बाद आवागमन के लिए 6 लेन की सुविधा उपलब्ध होगी। साइकिल ट्रैक से दो पहिया वाहन गुजर सकेंगे। इससे भोपाल की सड़कों पर पीक अवर्स में लगने वाले जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।

Advertisment

संत हिरदाराम नगर से शुरु होगा कॉरिडोर हटाने का काम

भोपाल में 20 जनवरी से बीआरटीएस कॉरिडोर (Bhopal BRTS Corridor News) हटाने का काम संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) से शुरु होगा। अगले तीन महीने में चरणबद्ध तरीके से शहर के सभी भागों से बीआरटीएस कॉरिडोर हटा दिया जाएगा। मतलब अप्रैल के प्रथम पखवाड़े तक भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर हट जाएगा।

संबंधित खबर: Indore News: BRTS एलिवेटेड कॉरिडोर का आज CM डॉ मोहन यादव करेंगे शिलान्यास

कॉरिडोर हटाने के संबंध में सीएम ने ली बैठक

Bhopal BRTS Corridor News CM

भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर (Bhopal BRTS Corridor News) को हटाने के संबंध में बुधवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक ली। जिसमें मुख्य सचिव वीरा राणा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह, प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव, संभागायुक्त भोपाल डॉ. पवन कुमार शर्मा सहित जिला प्रशासन तथा नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisment

रात में होगा कॉरिडोर हटाने का काम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीआरटीएस कॉरिडोर (Bhopal BRTS Corridor News) यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं। कॉरिडोर हटाने का काम रात में किया जाएगा। सीएम ने पुलिस से समन्वय करते हुए कॉरिडोर हटाने की संपूर्ण अवधि में शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें:

Refurbished Phones: कहीं प्रीमियम फोन के चक्कर में तो ले लिया रिफर्बिश्ड फोन, ऐसे करें चेक

Indore News: इंदौरियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगा एलिवेटेड कॉरिडोर, इतने मिनट में पूरा हो जाएगा 6km का सफर!

Motor Vehicle Act मामले में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को फटकार, जानें HC चीफ जस्टिस ने क्यों कहा- क्या आप कानून से ऊपर हैं

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्रा​ण प्रतिष्ठा रोकने की मांग, हाईकोर्ट में लगाई याचिका

Shri Ram Homecoming: श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की भक्तों से अपील, शार्ट वीडियो बनाकर अयोध्या पहुंचाऐं अपनी भावनाएं

traffic police pwd Bhopal Municipal Corporation bcll bhopal road CM Mohan Yadav bhopal brts corridor news bhopal jam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें