Advertisment

Bhopal Bribery News : 25000 रुपए की रिश्वत लेते कार्यपालन यंत्री को दबोचा

author-image
Bansal News
Bhopal Bribery News : 25000 रुपए की रिश्वत लेते कार्यपालन यंत्री को दबोचा

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने पी डब्लू डी भोपाल के कार्यपालन यंत्री को 25000 रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है। लोकायुक्त भोपाल की टीम ने यह कार्रवाई महेंद्र पाण्डेय पिता श्रीरामनरेश पांडेय की शिकायत पर की है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महेंद्र पांडेय पेशे से कांट्रेक्टर है। उसने 9 नवंबर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि उसके द्वारा खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान में बाउंड्री वॉल व एप्रोच रोड बनाने का काम किया गया था, लेकिन कार्यपालन यंत्री कमल सिंह कौशिक द्वारा किए गए काम के पेंडिंग बिल व सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि लगभग 67 लाख रुपए रिलीज करने के लिए एक प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत राशि की मांग की गई है।

Advertisment

इस मामले में शिकायत का सत्यापन कराने के बाद आज शनिवार 12 नवंबर 22 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल संभाग के निर्देशन में डीएसपी सलिल शर्मा व उनकी टीम शामिल इंस्पेक्टर आशीष भट्टाचार्य, इंस्पेक्टर मयूरी गौर व अन्य ने कार्रवाई की। आरोपी कौशिक को 25000 रुपए की रिश्वत लेते हुए नेहरू नगर चौराहे से पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक रिश्वत राशि आरोपी द्वारा अपने शासकीय वाहन इनोवा क्रमांक एमपी 04BC05884 में रखवाई गई थी, जहां से रिश्वत राशि बरामद की गई। नेहरू नगर अतिव्यस्ततम चौराहा होने से  कार्यवाही के लिए सुविधाजनक स्थान न होने से अग्रिम ट्रेप कार्रवाई थाना कमला नगर में की गई। ट्रैप दल के सदस्य  डीएसपी डॉ. सलिल शर्मा (ट्रेपकर्ता अधिकारी), इंस्पेक्टर आशीष भट्टाचार्य इंस्पेक्टर मयूरी गौर, टीम में शामिल हैं।

arrested गिरफ्तार action madhya pradesh मध्य प्रदेश bhopal भोपाल लोकायुक्त pwd Lokayukta कार्रवाई Executive Engineer कार्यपालन यंत्री Bhopal Bribery Kamal Singh Kaushik Lokayukta in Bhopal कमल सिंह कौशिक पीडब्लूडी भोपाल में लोकायुक्त भोपाल रिश्वत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें