भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बुधवारी बाजार में लोग ओवरहेड टैंक बनाने का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार की जगह में पानी टंकी बनाई जा रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए। यह मामला बिरगांव नगर निगम का है। लोगों का कहना है कि अगर यहां टंकी बन जाएगी तो एक मात्र बाजार की जगह कम हो जाएगा। लोगों का कहना है कि किसी और जगह और जगह टंकी बनाई जाए, जिससे बाजार की जामीन बची रहे। यहां टंकी बनाए जाने का विरोध करते हुए बुधवारी बाजार में सैकड़ों लोग बैठे गए। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। प्रशासन लोगों को यहां से हटने की चेतावनी दी है।
ग्लाइडराइड: अब डिलीवरी बॉय का काम होगा आसान, आरामदायक सीट से दूर होंगी परेशानी, सिर्फ 12 हजार के खर्च में मॉडिफाइड बाइक
Glideride Modified Bike: देशभर में डिलीवरी बॉय दिनभर खाना या और कोई सामान डिलीवर करते रहते हैं। सुबह से शाम...