Advertisment

Bhopal Breaking News: किराया मांगने पर BCLL की बस मे कंडक्टर को पीटा, छोला क्षेत्र में महिला की हत्या

Bhopal Breaking News: किराया मांगने पर BCLL की बस मे कंडक्टर को पीटा, छोला क्षेत्र में महिला की हत्या Conductor thrashed in BCLL bus for demanding fare, woman murdered in Chola area

author-image
Bansal News
Bhopal Breaking News: किराया मांगने पर BCLL की बस मे कंडक्टर को पीटा, छोला क्षेत्र में महिला की हत्या

भोपाल। राजधानी में दो बड़ी घटनाएं सामने आईं है। एक BCLL की बस में कंडक्टर से मारपीट तो वहीं दूसरी घटना में महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।BCLL की बस का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वर्दी पहने एक युवक कंडक्टर की जमकर पिटाई कर रहा है। मारपीट का यह वीडियो मंगलवार का है, जो दूसरे दिन बुधवार को सामने आया है।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-14-at-1.02.25-PM.mp4"][/video]

दरअसल यह मारपीट बस में किराया मांगने को लेकर की गई है। सिटी बस कंडक्टर ने जब NCC कैडेट से किराया मांगा तो कैडेट ने कंडक्टर को बुरी तरह पीटना शुरू कर किया। मारपीट में कंडक्टर को चोटें आईं है। कंडक्टर प्रदीप मालवीय ने जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कंडक्टर ने बताया कि बस अवधपुरी से चिरायु हॉस्पिटल की बीच चलती है। आरोपी NCC कैडेट बोर्ड ऑफिस चौराहे से कंट्रोल रूम के लिए बैठा था। जिसका किराया 15 रुपए होता है। जब किराया मांगने पर पहले तो आरोपी ने आनाकानी की, लेकिन बार-बार मांगने पर उसने दो बार में 10 और फिर 5 रुपए दे दिए। लेकिन बस जैसे ही कंट्रोल रूम पहुंची तो NCC कैडेट ने प्रदीप को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसे चोटें आईं है। कंडक्टर ने मारपीट की शिकायत जहांगीराबाद थाने में दर्ज कराई है। यहां बता दें कि बस कंडक्टरों से इस तरह की मारपीट की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।

महिला को घोंपा चाकू, मौत

दूसरी घटना छोला क्षेत्र में सामने आई है। यहां एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक यह वारदात ग्राम महोली अयोध्या बायपास में छोला थाने की है। यहां एक 40 वर्षीय महिला के पेट में चाकू मार दिया गया। जिससे महिला पुनिया सूर्यवंशी की मौत होने की जानकारी मिली है।

Advertisment
Bhopal breaking news bhopal news bhopal hindi news Avadhpuri bus BCLL bus assaulted beaten up for asking for fare bus conductor beaten CCTV video found Rajdhani News woman murdered in Chola area woman stabbed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें