भोपाल। राजधानी भोपाल में बड़ी झील शीतल दास की बगिया में एक महिला की लाश मिली है। गोताखोर ने महिला की लाश को तालाब से बाहर निकाला। जिस महिला लाश मिली है उसकी उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। अब तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी है कि 17 जनवरी की दोपहर में शीतल दास की बगिया में एक महिला की लाश मिली है। महिला की पहचान की जा रही है।