Advertisment

भोपाल: ऑनलाइन गेम में रुपये हार कर बैंक लूटने पहुंचा युवक, बैंक अधिकारियों पर डाला पेपर स्प्रे

Bhopal News: भोपाल का एक युवक ऑनलाइन गेम में 2 लाख रुपए हार गया। इसके बाद उसने बैंक लूटने की कोशिश की। आरोपी बैंक पहुंचा और पेपर स्प्रे डालकर बैंक स्टाफ को लूटने की कोशिश की।

author-image
Ashi sharma
Bhopal News

Bhopal News

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने बैंक लूटने की कोशिश की। यहां युवक ने बैंक स्टाफ पर पेपर स्प्रे डालकर डकैती करने की कोशिश की, लेकिन जब उसे लगा कि लोग उसे पकड़ लेंगे तो वह भाग गया।

Advertisment

इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसे गंवा दिए थे, जिसके बाद उसने बैंक लूटने की योजना बनाई।

खाता खुलवाने के बहाने पहुंचा बैंक

पुलिस के मुताबिक, मामला पिपलानी इलाके के धनलक्ष्मी बैंक का है। शुक्रवार दोपहर को एक युवक मास्क पहनकर यहां पहुंचा और बोला कि वह खाता खुलवाना चाहता है।

जब उनसे खाता खोलने के लिए पता पूछा गया तो उन्होंने लीज एग्रीमेंट बता दिया, जिस पर बैंक स्टाफ ने उन्हें बताया कि लीज एग्रीमेंट के जरिए बैंक खाता नहीं खोला जा सकता। इसके अलावा स्टाफ ने उनसे चेहरे से मास्क हटाने के लिए भी कहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Breaking News: Sourabh Sharma की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, Bhopal कोर्ट में लगाई थी याचिका

फिर पहुचा बैंक

मास्क हटाने के बाद युवक कुछ देर वहीं रुका और फिर चला गया। शाम चार बजे युवक फिर बैंक पहुंचा और बैंक स्टाफ पर मिर्ची स्प्रे शुरू कर दिया। स्प्रे छिड़कता युवक कैश काउंटर की ओर जा रहा था, उसी समय 4-5 बैंक कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गेट के बाहर भाग गया।

बैंक मैनेजर ने तुरंत मामले की सूचना पिपलानी थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए युवक के भागने के रास्ते का पता लगाया और 2 घंटे के भीतर उसे पकड़ लिया। युवक भोपाल से भागने की फिराक में था।

Advertisment

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग का आदी था, जिसमें उसने करीब 2 लाख रुपये गंवा दिए थे। लत ऐसी थी कि कॉलेज की फीस भरने के अलावा दोस्तों से पैसे उधार लिए और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे गंवाए।

इसके बाद उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया। पूछताछ में यह भी बताया गया कि उसने कई बैंकों की भी रैकी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से उसकी बाइक और पेपर स्प्रे जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें- BHOPAL: खुले बोरवेल को लेकर CM मोहन सख्त, बोरवेल खुले छोड़ने के खिलाफ FIR के साथ जुर्मान

Advertisment
bhopal Crime Police investigation youth arrested Online gaming loss bank robbery attempt chili spray attack bank staff Piplani bank robbery online gaming addiction भोपाल बैंक लूट ऑनलाइन गेमिंग लत मिर्ची स्प्रे हमला पिपलानी बैंक लूट प्रयास भोपाल पुलिस कार्रवाई ऑनलाइन गेमिंग नुकसान बैंक स्टाफ सतर्कता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें