Advertisment

Bhopal BMC Meeting: भोपाल परिषद सम्मेलन आज, शहर के कई अहम प्रस्ताव पर होगी चर्चा, विपक्ष की नगर सरकार को घेरने की तैयारी

Bhopal Municipal Corporation Meeting 24 July 2025: भोपाल के आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस में नगर निगम परिषद के सम्मेलन में सड़क, पानी जैसे शहर के कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal BMC Meeting

Bhopal BMC Meeting

Bhopal Municipal Corporation Meeting 24 July 2025: भोपाल के आईएसबीटी स्थित नगर निगम ऑफिस में आज यानी गुरुवार, 24 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे से नगर निगम के परिषद का सम्मेलन शुरू होगा। जिसमें कुछ सड़क, पानी जैसे शहर के कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। विपक्ष की नगर सरकार को घेरने की तैयारी है।

Advertisment

एक दिन पहले बुधवार, 23 जुलाई 2025 को नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी अधिकारियों के साथ मीटिंग हॉल पहुंचे। जहां मीटिंग को लेकर अपग्रेड साउंड सिस्टम की टेस्टिंग देखी। यहां पिछले दो दिन से सिस्टम की टेस्टिंग चल रही है। अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि माइक की लंबाई बढ़ाई गई है। ऐसे में किसी को भी बोलने के लिए झुकना नहीं पड़ेगा।

[caption id="attachment_864026" align="alignnone" width="952"]Bhopal BMC Meeting नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी अधिकारियों के साथ मीटिंग हॉल पहुंचे।[/caption]

बैठक के लिए विपक्षी रणनीति तय

परिषद की मीटिंग से पहले बुधवार, 23  शाम जुलाई 2025 को बीजेपी पार्षद दल की बैठक हुई। जिसमें महापौर मालती राय समेत एमआईसी सदस्य शामिल रहे। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाई गई।

Advertisment

देरी से मीटिंग का मुद्दा उठाएंगे

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी के मुताबिक, बैठक में सड़क, पानी समेत देरी मीटिंग कराए जाने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, शहर के टॉयलेट के बढ़े हुए शुल्क पर विरोध करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली, बागमुगलिया समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

नाम बदलने के लाएंगे दो प्रस्ताव

परिषद की बैठक में इलाकों के नाम बदलने के दो प्रस्ताव भी लाए जाएंगे, जिन्हें एमआईसी पहले ही पास कर चुकी है। इनमें पुराने शहर स्थित ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर 'राम बाग' होगा। विवेकानंद पार्क के पास वाले चौराहे का नाम 'विवेकानंद चौक' किया जाएगा।

Advertisment

25 करोड़ के 6 नए विसर्जन कुंड

  • मीटिंग में एक और अहम एजेंडे पर चर्चा की जाएगी।
  • इसमें 25 करोड़ रुपए की लागत से 6 नए विसर्जन कुंडों का निर्माण है।
  • बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 4.45 करोड़ रुपये से कुंड बनेगा,
  • जिसमें शेड, मॉनिटरिंग टॉवर, रिटेनिंग वॉल, पॉथ-वे, बाउंड्रीवॉल, हार्टिकल्चर ड्रेन कलवर्ट, इलेक्ट्रिफिकेशन और एंट्रेंस गेट होंगे।
  • नीलबड़ में 6.01 करोड़ रुपए, संजीव नगर में 4.77 करोड़ रुपए, मालीखेड़ा में 2.49 करोड़ रुपए
  • प्रेमपुरा में 7.34 करोड़ रुपए से कुंड बनाए जाएंगे।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Vijay Shah Sophia Qureshi Case: SC में मंत्री विजय शाह को हटाने दायर नई याचिका, कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था बयान

Advertisment

Vijay Shah Sophia Qureshi Case

Vijay Shah Sophia Qureshi Case: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने के मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news bhopal news mayor malti rai Bhopal BMC Meeting 24 July 2025 President Kishan Suryavanshi Bhopal Municipal Corporation Meeting BMC Council Conference Bhopal Municipal Corporation Proposal Immersion Pool Construction Bhopal Opposition Municipal Government Bhopal Road Water Issues Old Ashoka Garden Name Change BMC meeting City Council conference Visarjan Kund Road water problem Name change proposal City politics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें