/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bansal-one-fire-safety-bhopal.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल के बंसल वन परिसर में फायर सेफ्टी डेमो
BMC फायर सेफ्टी ऑफिसर शक्ति कुमार तिवारी ने बताए उपाय
आग लगने के दौरान क्या करें और क्या न करें ?
Bhopal BMC Bansal One Fire Safety Demo Update: रानी कमलापति स्टेशन के पास बंसल वन परिसर में शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को फायर सेफ्टी का डेमो दिया गया।
भोपाल बीएमसी के फायर सेफ्टी ऑफिसर शक्ति कुमार तिवारी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आगजनी से बचाव के उपाय बताए। शक्ति कुमार तिवारी ने कहा कि आग से जितनी मौत नहीं होती, उससे ज्यादा धुएं से मौत होती है। सोफा, गद्दा, कार्पेट जैसी वस्तुएं जलने जहरीली गैस का रिसाव होता है, जिससे ज्यादा मौत होती है। इस दौरान बंसल वन से आशिष बाथला, देविका अरोरा, फायर अधिकारी रोहित पंवार समेत सभी ऑफिसों के कर्मचारी मौजूद रहे।
आगजनी के दौरान लेफ्ट साइड से चलें
फायर सेफ्टी ऑफिसर शक्ति कुमार तिवारी ने बताया कि जब भी बिल्डिंग में फायर का सायरन बजे तो पहले कन्फर्म करें कि कहीं टेस्टिंग तो नहीं चल रही। आगजनी जैसी घटना हो तो ध्यान रखें, कुछ समझ न आए तो भगदड़ भी न मचाएं। सीढ़ियों से उतरते वक्त लेफ्ट साइड से चलें। अपना राइड हैंड बचाव दल के लिए खाली रखें।
[caption id="attachment_894141" align="alignnone" width="968"]
भोपाल BMC के फायर सेफ्टी ऑफिसर शक्ति कुमार तिवारी जानकारी देते हुए[/caption]
किचन, वॉशरूम में खुद को बंद कर लें
आगजनी के दौरान सबसे पहला पहला स्टेज होता है, कि आप आग वाले क्षेत्र से दूर सुरक्षित जगह यानी किचन, वॉशरूम जैसी जगह खुद को बंद कर लें और दरवाजा-खिड़की में कपड़ा फंसा दें, ताकि धुआं अंदर न आए। गीला कपड़ा मुंह पर लपेटकर लेट जाएं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bansal-one-fire-dril-hindi-news-bhopal.webp)
आगजनी से सुरक्षित निकलें तो मौजूदगी दें
किसी तरह आगजनी वाले स्थान से आप सुरक्षित बाहर निकल आए तो सीधे घर न जाएं। पहले जिम्मेदार लोगों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। ऐसा न हो कि आप घर चले जाओ और यहां मिसिंग मानकर आपको आगजनी में ढूंढते रहें।
गीले कपड़े से सिलेंडर को ढंक दें
एलपीजी सिलेंडर से लीकेज हो तो सारे दरवाजे खोल दें, इलेक्ट्रिक स्विच को हाथ न लगाएं। फर्श पर पानी डाल दें, ताकि गैस न जम जाए। आग लगे तो गीले कपड़े से सिलेंडर से ढंक दें। लीकेज देखें, कहां से हो रहा। टेक्निशियन को बुलवाकर सुधार कराएं। एलपीजी सिलेंडर सेफ है। जल्दी फटता नहीं है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bansal-one-fire-dril-hindi-news.webp)
ये भी ध्यान रखें
- आगजनी के दौरान कभी भी लिफ्ट न चलाएं।
- बाहर निकलने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
- आगजनी पर हड़बड़ी न मचाएं।
- सोच-समझकर डिसीजन लें।
- आग पर काबू पाने का तरीका नहीं जानते तो कोई बात नहीं।
- कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे जान पर बन आए।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Khandwa Earthquake: खंडवा में 3.0 तीव्रता का भूकंप, 5 किमी गहरा था हाईपोसेंटर, लेकिन झटके महसूस नहीं किए
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Khandwa-Earthquake-1.webp)
Madhya Pradesh Khandwa Earthquake News Update: मध्यप्रदेश के खंडवा में शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को भूकंप आया। भूकंप 3.0 तीव्रता का दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें