/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-BMC-Commissioner-Sanskriti-Jain.webp)
Bhopal BMC Commissioner Sanskriti Jain
Bhopal BMC Commissioner Sanskriti Jain Viral Video: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम की नईं कमिश्नर के रूप में आईएएस संस्कृति जैन ने चार्ज संभाल लिया है। सिवनी कलेक्टर पद से उन्हें कर्मचारियों ने इस तरह से विदा किया कि, सोशल मीडिया पर तेजी से अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1974844817206378864
2015 बैच की आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन रविवार को भोपाल पहुंचीं। जिन्हें कार्यभार प्रभारी आयुक्त अंजू अरुण कुमार द्वारा सौंपा गया। रविवार को माता मंदिर स्थित निगम मुख्यालय में प्रभार संभाला। चार्ज लेने के बाद उन्होंने निगम के अधिकारियों से मुलाकात की और विभागीय कार्यों की जानकारी ली।
[caption id="attachment_908972" align="alignnone" width="1194"]
सिवनी कलेक्टर के पद से आईएएस संस्कृति जैन को पालकी में बैठाकर विदाई दी।[/caption]
पालकी में होके सवार चलीं रे कलेक्टर जैन
भोपाल ट्रांसफर होने पर अधिकारी और कर्मचारियों ने सिवनी कलेक्टर के पद से आईएएस संस्कृति जैन को विदाई दी। विदाई के लिए कबूतर वाली पालकी में संस्कृति जैन को बैठाया। इस दौरान साउंड सिस्टम पर पालकी में होके सवार चलीं रे गाना बजाया गया।
दो बच्चों के साथ पालकी में बैठीं संस्कृति जैन
अधिकारी और कर्मचारियों ने कंधे पर पालकी उठाकर चले। संस्कृति जैन को पालकी से कार तक ले जाया गया। दो बच्चों के साथ संस्कृति जैन पालकी में सवार हुई थीं। यहां से वें भोपाल के लिए रवाना हुईं। रविवार को उन्होंने कमिश्नर का चार्ज लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Chhindwara Cough Syrup Case: चाइल्ड स्पेशलिस्ट सस्पेंड, दम तोड़ चुके 7 बच्चों का अपने निजी क्लीनिक पर किया था इलाज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhindwara-Cough-Syrup-Case-5.webp)
Chhindwara Cough Syrup Case Update: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया सिविल अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ प्रवीण सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें