
Bhopal Blinkit Delivery Boys Attack
Bhopal Blinkit Delivery Boys update Video: शनिवार रात दानिश कॉलोनी निवासी हर्षित गुरु के घर डिलीवरी को लेकर हुई मारपीट विवाद में पुलिस ने 4 डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की पहचान कर तलाश जारी है। आपको बता दें पुलिस ने 3 नामजद सहित अन्य डिलीवरी बॉय के खिलाफ मारपीट और बलवा का मामला दर्ज किया है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें पैसों के लेनदेन से विवाद भड़का था।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1977976303589732499
डिलीवरी बॉय के साथ 12 से ज्यादा युवक थे शामिल
आपको बता दें दानिश कॉलोनी निवासी हर्षित गुरु के घर शनिवार को ब्लैंकिट का कर्मचारी पार्सल डिलीवरी करने पहुंचा था उसी दौरान हर्षित की पत्नी ने कुछ नगद भुगतान किया बाकी राशि ऑनलाइन देने की बात कही थी। जिसके बाद विवाद हुआ। हर्षित के ड्राइवर और नौकर ने डिलीवरी बॉय को भगा दिया था। आरोप है कि डिलीवरी बॉय साथियों के साथ लाया और मारपीट की।
कांग्रेस पार्टी में था हर्षित
आपको बता दें हर्षित गुरु युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रह चुका है। इसके बाद बीते साल 2024 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।
संबंधित खबर पढ़ें:
Bhopal Blinkit Delivery Boys Attack: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पॉश इलाके में ब्लिंकिट कर्मचारियों (Boys) ने जमकर उत्पात मचाया। कंपनी के 15 से 20 डिलीवरी बॉय ने कस्टमर की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। कर्मचारियों पर महिलाओं को भी पीटने और उनके कपड़े फाड़ने का आरोप है। मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पूरा मामला कोलार थाना क्षेत्र की दानिश हिल्स कॉलोनी का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें...
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IRUnNcHH-Bhopal-Blinkit-Delivery-Boys-Attack.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें