/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-blcc-low-floor-bus-fire-incident-bcll-short-circuit-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल में शॉर्ट सर्किट के कारण चलती बस में लगी आग।
- ड्राइवर-कंडक्टर ने दिखाई तत्परता, बचाई यात्रियों की जान।
- बीसीएलएल बसों की हालत को लेकर फिर उठे सवाल।
Bhopal BCLL Bus Fire Accident: राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की लो फ्लोर रेड बस में अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि ड्राइवर और कंडक्टर की तत्परता से सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग पर समय रहते काबू में ले लिया गया। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। इस घटना ने एक बार फिर शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की खराब स्थिति को उजागर कर दिया है।
चलती बस में अचानक उठा धुआं
भोपाल के लिंक रोड नंबर-1 पर बोर्ड ऑफिस चौराहे से न्यू मार्केट की ओर जा रही बीसीएलएल की रेड लो फ्लोर बस में अचानक धुआं उठने लगा। सुबह का समय होने के कारण बस में 8–10 यात्री सवार थे। धुआं उठते ही ड्राइवर और कंडक्टर तुरंत बस से कूदे और सभी यात्रियों को तेजी से नीचे उतारा। कुछ ही मिनटों में धुआं काफी बढ़ गया, लेकिन समय रहते बस रोकने से बड़ा हादसा टल गया।
शॉर्ट सर्किट बनी हादसे की वजह
नगर निगम के एमआईसी मेंबर मनोज राठौर के अनुसार बस के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठा था। उन्होंने बताया कि—
- अचानक धुआं उठते ही बस तत्काल रोकी गई।
- ड्राइवर-कंडक्टर ने आग फैलने से पहले स्थिति संभाली।
- सभी यात्री सुरक्षित उतरे, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
- बस के दस्तावेज पूरे हैं, फिर भी जांच जारी है।
- अधिकारियों ने हादसे की टेक्निकल जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें...दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: 150 की रफ्तार में बेकाबू कार रेलिंग तोड़कर खाई में गिरी, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
सिटी बसों की हालत पर सवाल फिर खड़े
भोपाल में लगातार बीसीएलएल बसों की खराब हालत को लेकर सवाल उठते रहे हैं। जहाँ कभी शहर की सड़कों पर 368 बसें दौड़ती थीं, वहीं अब यह संख्या घटकर सिर्फ 60 रह गई है। लगातार तकनीकी खराबियां और मेंटेनेंस की कमी सार्वजनिक परिवहन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें