Advertisment

Bhopal Blade Case :दो युवकों ने युवती के चेहरे पर मारी ब्लेड,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजधानी के एमपी नगर Bhopal Blade Case में दो युवकों द्वारा एक युवती पर चेहरे पर ब्लेड मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एमपी नगर जोन 1 में सरेराह युवती पर ब्लेड से दो युवकों ने हमला किया। बदमाशों ने युवती के चेहरे पर ब्लेड मारकर फरार हो गए।

author-image
Bansal News
Bhopal Blade Case :दो युवकों ने युवती के चेहरे पर मारी ब्लेड,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी के एमपी नगर Bhopal Blade Case में दो युवकों द्वारा एक युवती पर चेहरे पर ब्लेड मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एमपी नगर जोन 1 में सरेराह युवती पर ब्लेड से दो युवकों ने हमला किया। बदमाशों ने युवती के चेहरे पर ब्लेड मारकर फरार हो गए।

Advertisment

युवती का उपचार जारी
युवती ने बताया कि वह बर्थडे पार्टी से दोस्तों के साथ घर लौट रही थी तभी महाराणा प्रताप अपार्टमेंट के पास दो युवकों ने उसके चेहरे पर ब्लेड मार दी। घटना के बाद साथियोें ने उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर युवती का उपचार किया जा रहा है।

निजी अस्पताल में इलाज चल रहा
पुलिस ने बताया कि युवती असम की रहने वाली है। इस घटना के बाद युवती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना 27 जुलाई को महाराणा प्रताप अपार्टमेंट के पास की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया
उधर बुधवार को हुई घटना के बाद आज सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एमपी नगर पुलिस ने आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बुधवार रात एमपी नगर जोन-2 में होटल में बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी में छात्रा के अलावा अशोका गार्डन निवासी आरिफ और उसका दोस्त भी मौजूद था। देर रात तक चली पार्टी में अचानक हंगामा होने लगा। पता चला कि आरिफ ने दोस्त के साथ मिलकर छात्रा के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले के दौरान छात्रा किसी से बात कर रही थी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

Advertisment
treatment private hospital bhopal bhopal news young woman attacked face girl mp nagar Bhopal Blade Case Bhopal Blade Case today blade Blade Case case of two youths hitting miscreants fled girl MP Nagar Zone 1 Two youths
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें