Advertisment

Bhopal BJP Meeting : बीजेपी में संगठन की नई गाइडलाइन बनाने की कवायद तेज, इस दिन होगी नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा

author-image
Bansal News
Bhopal BJP Meeting : बीजेपी में संगठन की नई गाइडलाइन बनाने की कवायद तेज, इस दिन होगी नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा

भोपाल। एमपी बीजेपी Bhopal BJP Meeting की नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद अब संगठन की नई गाइडलाइन बनाने की कवायद तेज हो गई है। 17 जनवरी को बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक है,जिसमें संगठन की गाइडलाइन तय होगी साथ ही नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा होगी। बैठक में सभी नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

Advertisment

फिलहाल टल सकती है प्रवक्ताओं की सूची

मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ताओं की सूची फिलहाल टल सकती है। बीजेपी प्रवक्ता और पैनलिस्ट की सूची जारी करने में बीजेपी उलझन में फंस गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रवक्ता के लिए तीन से पांच पद स्वीकृत किए हैं, जबकि अभी बीजेपी में 12 से ज्यादा प्रवक्ता हैं। इनमें से दो प्रवक्ताओं का प्रमोशन हो चुका है। रजनीश अग्रवाल और राहुल कोठारी प्रदेश मंत्री बन चुके हैं,लेकिन फिर भी इतने दावेदारों में तीन से पांच प्रवक्ताओं का चयन करना उलझन बन गई है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi bjp elections create organization day discuss Bhopal BJP Meeting BJP intensifies civic exercise new guideline
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें