Advertisment

भोपाल में BJP नेता ने किया सुसाइड का प्रयास: हालत गंभीर, महिला के साथ अश्लील वीडियो सामने आया था, बोली- वो मेरे मंगेतर

Bhopal BJP Leader Suicide Attempt: भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल महामंत्री जीत निशोदे ने सुसाइड का प्रयास किया। अश्लील वीडियो विवाद के बाद पार्टी पद से हटाए गए नेता पर महिला का बयान और राजनीतिक आरोप सामने आए हैं।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal BJP Leader Suicide Attempt

Bhopal BJP Leader Suicide Attempt

हाइलाइट्स

  • बीजेपी ने नेता ने किया सुसाइड का प्रयास
  • वीडियो वायरल होने से डिप्रेशन में आ गया
  • गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
Advertisment

Bhopal BJP Leader Suicide Attempt: भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल महामंत्री जीत निशोदे ने गुरुवार, 11 सितंबर को फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। इस बीजेपी नेता का हाल ही में एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सामने आया था। 9 सितंबर को हंगामा मचा तो बीजेपी ने जीत निशोदे को युवा मोर्चा मंडल महामंत्री पद से हटा दिया था। अब वीडियो में दिखाई दे रही महिला ने कहा, निशोदे मेरे होने वाले पति (मंगेतर) हैं। वीडियो वायरल करने की हरकत कुछ कांग्रेस नेताओं ने की है। जिनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

डिप्रेशन में किया सुसाइड का प्रयास

निशोदे का हाल ही में एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सामने आया था। मंगलवार को हंगामा बढ़ा तो पार्टी ने जीत निशोदे को युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री पद से हटा दिया था।

बीजेपी नेता निशोदे पूरे घटनाक्रम से डिप्रेशन में आ गया। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को दोपहर में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। फांसी के फंदे से उतारकर परिजन ने जीत को शाहपुरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment

महिला का 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप

वायरल वीडियो में जीत निशोदे के साथ जो महिला दिखाई दे रही है, उसने वीडियो जारी कर चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि कांग्रेस के कुछ लोगों ने मिलकर मेरे और मेरे होने वाले पति का निजी वीडियो को चोरी-छिपे बनाकर वायरल कर दिया। इनमें अंकित दुबे शामिल हैं। मेरे होने वाले पति बीजेपी में हैं। राजनीति से जुड़े हैं। उन लोगों ने बदनाम करने की नीयत से ऐसा किया है।

FIR, पुलिस कार्रवाई में कर रही आनाकानी

महिला ने बताया कि मैंने शाहपुरा थाने में FIR कराई है, लेकिन वो लोग (पुलिस) आनाकानी कर रहे हैं, क्योंकि उन लोगों पर आरिफ मसूद का दबाव पड़ रहा है, इसलिए वो लोग कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मैं चाहती हूं कि अंकित दुबे, अज्जू, विशाल राव और दीपू पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

महिला ने दावा किया कि उसने PCC चीफ जीतू पटवारी को भी फोन किया था, लेकिन उन्होंने आनाकानी करके टाल दिया। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस इस हद तक कैसे गिर सकती है ?

Advertisment

BJYM ने सदस्यता खत्म की थी

बीजेपी युवा मोर्चा अरेरा मंडल (भोपाल) के अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित ने जीत निशोदे को पद से हटाने के साथ ही संगठन की प्राथमिक सदस्यता से भी अलग कर दिया है। अश्लील वीडियो को लेकर कांग्रेस ने कहा था कि अब बीजेपी को बताना चाहिए कि क्या उसका यही चरित्र है।

ये भी पढ़ें: Bhind School Snake Rescue: क्लास में चल रही थी पढ़ाई, स्कूल में निकले 11 सांप, 10 को मारा, 30 अंडे भी मिले, मचा हड़कंप

MP Free Scooty Yojana: 12वीं के टॉपर्स को स्कूटी का गिफ्ट, CM Mohan बोले- विदेश में पढ़ना है तो सारा खर्च सरकार देगी

Advertisment

Madhya Pradesh 12th Class Toppers Free Scooty Distribution Update: मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के 12वीं के 7832 टॉपर्स स्टूडेंट्स को स्कूटी के लिए राशि प्रदान की। इस मौके पर छात्रों को स्कूटी की चाबियां भी सौंपी गईं। सीएम ने कहा कि अब छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए भी पैसे की चिंता नहीं करनी होगी, क्योंकि उसकी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। आपको आगे बढ़ते देखकर हमे सुकून आता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal BJP Leader Suicide Attempt BJP Leader Suicide Attempt Jeet Nishode former BJP Yuva Morcha leader from Bhopal attempted suicide on 11 September after a controversial obscene video surfaced. The woman seen in the clip claimed he is her fiancé while BJP removed him from his post.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें