भोपाल। बिलाबॉन्ग रेप केस में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सनाई गई है। साथ ही दूसरी महिला आरोपी को 20 साल की जेल हुई है। आपको बता दें जज सैलता गुप्ता ने फैसला सुनाया है। bhopal-billabong-school-news बीते दिनों शहर के चर्चा में रहे बिलाबॉन्ग रेप केस bhopal news में शनिवार को bhopal crime news दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट फैसला सुनाने वाली थी। लेकिन उसे अब आज सोमवार तक के लिए सुरक्षित कर लिया गया था। जिसके बाद आज कोर्ट दरिंदों के लिए फैसला सुनाएगी। आपको बता दें बीते कुछ महीनों पर रातीबढ़ स्थित बस ड्रायवर द्वारा स्कूल की बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था। स्कूल बस में ड्राइवर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।
आखिर क्या था मामला —
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल में साढ़े 3 साल की बच्ची से रेप की वारदात सामने आई थी। जिसमें पुलिस ने 20 दिन में जिला कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। पुलिस जांच में आरोपी ड्राइवर को लेकर ये खुलासा हुआ था कि वह आदतन अपराधी था। बस ड्राइवर अक्सर बच्चों को टारगेट किया करता था। इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई थी। इतना ही नहीं जांच में बस के CCTV कैमरे बंद पाए गए थे।
सीएम ने लिया था संज्ञान —
मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए घटना को पूरी गंभीरता से लिया था। दुष्कर्म की इस घटना को चिन्हित अपराध की श्रेणी में लेने की बात कही थी साथ ही उन्होंने इस मामले में कठोर से कठोर सजा दिलाने की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करने की भी बात कही थी।
बड़ा खुलासा –
बिलाबॉन्ग केस में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें बताया गया है कि आपको बता दें डीसीपी हेडक्वाटर विनीत कपूर ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी स्कूल की दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर चुका है। इस संबंध अब अभिभावकों सामने आए हैं। जिसके बाद अब इस मामले में भी जांच की जाएगी। आरोपी को सजा के सुनाई जाने के बाद सीएम ने भी कहा है ऐसे अपराधियों को धरती पर कोई जगह नहीं।
परिजनों ने शिकायत एक बच्ची की जांच के साथ दूसरी अभिभावक भी सामने आए हैं। इसके बाद दो बच्चों के अभिभावक भी सामने आए हैं। जिसके बाद इसे भी जांच को शामिल किया गया है। इसे लेकर पुलिस जल्दी चार्ट शीट पेश करेगी। मामले की पैरवी कर रही वकील मनीषा पटेल ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से 400 से ज्यादा पोर्न फिल्में और 3 हजार से ज्यादा न्यूड फोटो मोबाइल से मिले थे। जिससे इसकी मानसिकता का पता चलता है।