Advertisment

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भोपाल-बिलासपुर रेल मंडल की लगभग 20 ट्रेनें रद्द, 2 के बदले गए रुट, जानें पूरी डिटेल

MP CG Train Status; Bhopal Bilaspur Route Trains Cancelled List Update; भोपाल और बिलासपुर रुट पर काम के चलते लगभग 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

author-image
Shashank Kumar
Bhopal Bilaspur Route Trains

Bhopal Bilaspur Route Trains: आजकल अक्सर देखा जा रहा है कि ठंड में कोहरे के चलते कुछ ट्रेनें रद्द टल रही हैं तो वहीं कुछ देरी से चल रही हैं। अब हाल में भोपाल और बिलासपुर रुट पर काम के चलते लगभग 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Advertisment

बता दें दक्षिण-पूर्व रेलवे, बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन की कनेक्टिवीटी के लिए काम चल रहा है। इस कारण उस रुट पर चलने वाली लगभग 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं दो ट्रेनों का रुट बदल कर चलाया जा रहा है।

यात्रा करने से पहले कर लें पूछताछ

ट्रेनों के आवागमन में बदलाव के चलते रेल प्रशासन ने अधिकारियों से अपील की है कि अपनी यात्रा से पहले वह अधिकृत रेल पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 रेलवे हेल्पलाइन पर कॉल करके गाड़ी की सही जानकारी ले लें। इसके बाद यात्रा शुरु करें, ताकि यात्रियों को ट्रेनों के चलते असुविधा ना हो।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली लगभग छ: ट्रेनों को निरस्त (Bhopal Bilaspur Route Trains) किया गया है। जिनमें 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 22 से 30 नवंबर तक बंद है।

Advertisment

वहीं 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 23 नवंबर स 1 दिसंबर तक, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21 से 30 नवंबर तक, 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक, 18231 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 24 नवंबर को और 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 नवंबर को बंद है।

इसके अलावा पश्चिम-मध्य रेल से गुजरने वाली भी कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

इसमें 25 एवं 28 नवंबर को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 26 एवं 29 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली 22867 दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 27 एवं 30 नवंबर को 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 25 एवं 27 नवंबर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस तथा 22से 30 नवंबर 18247, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 25, 27 और 29 नवंबर को 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस शामिल है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मोमोज खाने वाले ऐसे भी: 10 महीने में खा गए 1.5 करोड़ के मोमोज, उड़ गए GST ऑफिसर्स के होश, लगाया लाखों का जुर्माना

इन ट्रेनों के बदले गए रुट

कई ट्रेनों के निरस्त (Cancelled Trains) होने के साथ ही 2 ट्रेनों के रुट भी बदले गए हैं, जिसमें 15231 बरौनी-गौंदिया एक्सप्रेस 23 से 29 नवंबर तक कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के रुट से होकर जाएगी। वहीं 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 23 से 29 नवंबर तक बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए चलेगी।

बताते चलें, यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान इन ट्रेनों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि उन्हें इन बदले हुए रुट से असुविधा न हो। ट्रेनों में इस तरह का बदलाव 21 नवंबर से शुरु होकर 3 दिसंबर तक चलेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP NEWS : Kumar Vishwas ने बताया क्यों हारे KamalNath, मंच पर पूर्व CM के सामने ही Congress पर कसा तंज

cancelled train list South East Railway Bhopal-Bilaspur route third rail line work
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें