Advertisment

भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 8 दिसंबर को भी नहीं चलेगी: पथरिया रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस के चलते पहले 7 दिसंबर तक थी कैंसिल

Bhopal Bilaspur Express Cancele 8th December: पथरिया रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस के चलते पहले 7 दिसंबर तक थी कैंसिल,अब इस ट्रेन का एक दिन के लिए और स्थगित कर दिया गया है।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Bilaspur Express Cancele 8th December

Bhopal Bilaspur Express Cancele 8th December: पूर्व में भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को 7 दिसंबर तक के लिए कैंसिल किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन 8 दिसंबर तक स्थगित की गई है। इसकी वजह पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस (प्री एनआई और एनआई) का कार्य किया जा रहा है।
जानकारी मुताबिक पूर्व में इस ट्रेन को 5-5 ट्रिप के लिए कैंसिल किया गया था। जिसे अब एक-एक ट्रिप और निरस्त करने का निर्णय लिया है।

Advertisment

अब 8 दिसंबर तक ट्रेन कैंसिल

गाड़ी नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को पूर्व में 1 से 5 दिसंबर तक निरस्त किया था। यह अब 6 दिसंबर 2024 तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को पूर्व में 3 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 तक निरस्त किया था, जिसे आगामी 8 दिसंबर तक निरस्त करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: Khelo MP Youth Games 2024 Postpone: खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 स्थगित, जानें क्या है वजह

भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यात्री किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति पता कर सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: भोपाल का रातापानी टाइगर रिजर्व घोषित: जानें कोर एरिया की सीमा में कौन से इलाके शामिल, मध्यप्रदेश में अब 9 बाघ अभयारण्य

Indian Railways railway news Bhopal Bilaspur Express Cancele 8th December Bilaspur-Bhopal Express 18236 Bilaspur-Bhopal Express 18235 Jabalpur division Patharia Railway Station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें