हाइलाइट्स
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी बिजली
- मेंटनेंस सहित अन्य कार्य के दौरान होगी बिजली कटौती
- शाहपुरा, बागमुगलिया सहित अन्य क्षत्रों होंगे प्रभावित
Bhopal Power Cut Schedule 6 June 2025: शहर के कई इलाकों में आगामी दिनों में बिजली आपूर्ति कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा मेंटनेंस और निर्माण कार्यों के चलते यह कटौती की जा रही है। 30 से अधिक इलाकों में शुक्रवार को बिजली कटौती की जाएगी। कुछ क्षेत्रों में कम से कम 30 मिनट तक कुछ क्षेत्रों में 6 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
बिजली कटौती का शेड्यूल
-
नेहरू नगर, डीआरपी लाइन, सबरी नगर और आसपास:
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य। -
अरविंद विहार, लहरपुर, बागमुगलिया, आम्रपाली मार्केट:
सुबह 10 से 10:30 बजे और दोपहर 3 से 3:30 बजे जम्पर खोलने-बंद करने का कार्य। -
वाल्मी, यशोदा विहार, श्री कृष्ण मित्र कॉलोनी:
सुबह 10 से 10:30 बजे विभागीय कार्य। -
शाहपुरा ए, बी, सी सेक्टर, अमलताश अस्पताल, नाबार्ड कॉलोनी:
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभागीय रखरखाव।
-
बाबा नगर, विकास कुंज, इंडस एम्पायर, आइडेन, एलीट:
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विभागीय कार्य। -
लेक परेल गार्डन, आदित्य एवेन्यू, गार्डन स्टेट, कर्नल कॉर्नर, इंद्र विहार:
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखरखाव कार्य। -
कोरल कासा, मित्तल कॉलेज, बीडीए कॉलोनी, रीगल एस्टेट:
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पीटीआर रखरखाव। -
सहारा कॉलोनी, गुंज नगर, सिग्नेचर एस 9, शीतल धाम, चिनार कॉलोनी:
सुबह 9 से 9:30 बजे तक सप्लाई परिवर्तन कार्य।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
कॉन्ट्रैक्ट पर करवाते थे चोरी: मुथूट फाइनेंस, शेयर मार्केट में लगाते थे चोरी के पैसे, विदेश भी घूमे, 3 आरोपी गिरफ्तार
Madhya Pradesh Bhopal Chor Gang Contract: भोपाल में 5 जून, गुरुवार को पुलिस ने देश के बड़े चोर गैंग (Biggest Thief Gang) का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक इंजीनियर (Engineer) तो एक MBBA पास है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…