Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 41 इलाकों में सोमवार को अलग-अलग समय पर बंद रहेगी बिजली, जानें कहां-कब होगी कटौती

Bhopal Power Cut: भोपाल शहर के अलग-अलग 41 इलाकों में रखरखाव और निर्माण कार्य के चलते कल यानी सोमवार को बिजली कटौती की जाएगी। इंदौर बैंक जोन 2 सहित 12 इलाकों में चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • बिजली लाइन के रखरखाव सहित निर्माण कार्य होंगे
  • एक से पांच घंटे तक की जाएगी बिजली कटौती
  • सुबह 6.30 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी बिजली गुल
Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल शहर के अलग-अलग 41 इलाकों में रखरखाव (Maintenance) और निर्माण कार्य  के चलते कल यानी सोमवार को बिजली कटौती (Power Cut) की जाएगी। इंदौर बैंक (Indore Bank) जोन 2 सहित 12 इलाकों में चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी।

कमला नेहरू स्कूल (Nehru School), दीक्षा नगर क्षेत्र सहित 15 क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली गुल रहेगी। साउथ टीटी नगर (TT Nagar), अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) सहित 11 इलाकों में एक घंटे बिजली बंद रहेगी। लेबर्टी कॉलोनी सहित तीन क्षेत्रों में पांच घंटे बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी (Electricity Department) की ओर से पहले से इसकी सूचना दी गई है, ताकि लोग परेशान न हों।

शहर की बिजली कटौती का शेड्यूल

मीनल रेस्टोरेंट, इंदौर बैंक ((Indore Bank)) जोन-2, C बंगला, सांची कॉम्प्लेक्स (Sanchi Complex), 6 नंबर स्टॉप, अंकुर स्कूल, नूतन कॉलेज, शहरी प्रशासन, माचना कॉलोनी, महिला पॉलिटेक्निक, 104-105 ब्लॉक, सरिता कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी।
टिन शेड, राम मंदिर, कमला नेहरू स्कूल, एपेक्स बैंक, 74 ब्लॉक, छप्पन भोग, वीनस स्कैन, ICH, नया बाजार और निकटतम क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्माण कार्य के दौरान बिजली बंद रहेगी।
CTO, मॉडल स्कूल, साउथ TT नगर, नया बाजार, होटल पलाश, 45 बंगला क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 तक बीआई सेल कार्य के दौरान बिजली गुल रहेगी।
11 नंबर, अरेरा कॉलोनी ई-6, ई-7, अरेरा कॉलोनी, चितांश कॉलेज क्षेत्र में सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक निर्माण कार्य के दौरान बिजली कटौती की जाएगी।
दीक्षा नगर, आशिमा रॉयल सिटी, लैंड मार्क, अमृत होम्स, किलोल पार्क, गुलाबी नगर और निकटतम क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य के दौरान बिजली बंद रहेगी।
लेबर्टी कॉलोनी, संबर्धा कॉलोनी, चिनार और निकटवर्ती क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक रखरखाव कार्य के समय बिजली बंद रहेगी।

Advertisment

बुदनी में शुरू होगा देश का पहला ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर, महिलाओं को भी मिलेगा मौका

Budni Agriculture Drone Training Center (1)

MP Budni Drone Training Center: देश के किसान (Farmer ) अब खेती में ड्रोन (Drone) की मदद से दवाओं और खाद का छिड़काव कर सकेंगे। उन्हें ये सब सिखाने के लिए देश के चार बड़े कृषि संस्थानों में ड्रोन पायलट ट्रेनिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं। सबसे पहला केंद्र मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के बुदनी (Budni) में शुरू होने जा रहा है। जहां महिलाओं को भी ड्रोन पायलट (Drone Pilot) बनने का मौका मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews bhopalnews PowerCutAlert MaintenanceWork ElectricityUpdate BijliKatoti MPBijliNews भोपाल_समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें