Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 17 इलाकों में बुधवार को 6 घंटे बिजली बंद रहेगी, जानें कटौती का पूरा शेड्यूल

Bhopal Power Cut Schedule: भोपाल के कुछ इलाकों में कल यानी बुधवार, 14 मई को बिजली कटौती होने वाली है। बिजली कंपनी की तरफ से कटौती का शेड्यूल (Power Cut Schedule) जारी किया गया है। जिसमें मेंटेनेंस (Maintenance) और तकनीकी कामों (Technical Works) के चलते 30 मिनट से छह घंटे तक के लिए बिजली बंद रहेगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut (2)

Bhopal Power Cut (2)

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 30 मिनट से 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती
  • कैलाश नगर सहित अन्य क्षेत्र में 30 मिनट गुल रहेगी बिजली
  • एकता पुरी, स्वदेश नगर समेत अन्य इलाकों में 6 घंटे कटौती
Advertisment

Bhopal Power Cut Schedule: भोपाल के कुछ इलाकों में कल यानी बुधवार, 14 मई को बिजली कटौती होने वाली है। बिजली कंपनी की तरफ से कटौती का शेड्यूल (Power Cut Schedule) जारी किया गया है। जिसमें मेंटेनेंस (Maintenance) और तकनीकी कामों (Technical Works) के चलते 30 मिनट से छह घंटे तक के लिए बिजली बंद रहेगी।

भोपाल  में प्रमुख रूप से कैलाश नगर (Kailash Nagar), रचना नगर (Rachna Nagar), पल्लवी नगर (Pallavi Nagar), बागसेवनिया (Baghsewania), स्वदेश नगर (Swadesh Nagar) समेत 17 इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

जानें बिजली कटौती का शेड्यूल

कैलाश नगर, रचना नगर, शांति निकेतन, भारती निकेतन समेत आसपास इलाकों में सुबह 6 बजे से 6:30 बजे तक विभागीय कार्य के दौरान बिजली बंद की जाएगी।
अधिष्ठान, पल्लवी नगर, ओपल रीजेंसी, पार्श विला और निकटतम क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य और डीटीआर प्रतिस्थापन कार्य के दौरान बिजली कटौती की जाएगी।
बागसेवनिया, उस्ताव परिसर, लक्ष्मी परिसर, नई बस्ती और निकटतम इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखरखाव कार्य के समय बिजली गुल रहेगी।
एकता पुरी, स्वदेश नगर, अशोक विहार, सेमरा टॉवर, सेमरा कॉलोनी सहित आसपास इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य के दौरान बिजली कटौती की जाएगी।

Advertisment

स्टूडेंट ने आत्महत्या से पहले छोड़ा सुसाइड नोट: स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखा मुगलों की जगह शिवाजी-महाराणा प्रताप को पढ़ाए

Bhopal Aiims Pune Student Suicide

Bhopal AIIMS Pune Student Suicide: भोपाल एम्स के एक स्टूडेंट (Student) उत्कर्ष एम. शिंगणे (Utkarsh M. Shingane) के सुसाइड केस (Suicide Case) में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल उसने आत्महत्या (Suicide) से पहले एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी छोड़ा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

bhopalpowercut भोपालन्यूज़ बिजलीकटौतीभोपाल ElectricityShutdownBhopal MaintenanceWorkElectricity बिजलीकंपनीसूचना DTRReplacementWork
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें