Advertisment

भोपाल में बिजली कटौती: शहर के इस इलाके में हर रविवार रहेगा शटडाउन, ये है वजह

Bhopal Bijli Katauti: शहर के इस इलाके में हर रविवार रहेगा शटडाउन, इन इलाकों में रहेगा 4 घंटे का शटडाउन, ये है वजह

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-Power-Cut-Today

Bhopal Bijli Katauti: राजधानी में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा में हर रविवार को बिजली से जुड़े ऐसे काम होंगे, जिसके चलते शटडाउन लिया जाएगा।

Advertisment

आपको बता दें कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली की लाइन बिछाने और ट्रांसफार्मर लगाने जैसे काम करेगी। साथ ही पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृध्दि भी की जा रही है। यही वजह है कि हर रविवार शटडाउन (Bhopal Bijli Katauti) लिया जा रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830073504542142488

समय से निपटा लें जरूरी काम

1 सितंबर को भी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शटडाउन रहेगा, जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में इलाकें में रह रहे रहवासी अपने काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े।

4 घंटे का रहेगा शटडाउन

गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आज बिजली की लाइन बिछाने और ट्रांसफार्मर लगाने जैसे काम किए जाएंगे। इसके साथ ही पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता में भी वृध्दि की जाएगी। इस वजह से 4 घंटे का शटडाउन रहेगा।

Advertisment

सुबह 10 से 2 बजे तक यहां रहेगा शटडाउन

साउथ एनक्लेव

गुलमोहर एरिया

श्वेता कॉम्प्लेक्स

बसंत कुंज और आसपास के इलाके।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: इंदौर समेत 9 जिलों में बारिश, आज से होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 35 से ज्यादा जिलों में बरसेगा पानी

hindi news bhopal news MP news Power Cut Bhopal Power Cut एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर भोपाल बिजली गुल भोपाल बिजली कटौती बिजली कटौती भोपाल बत्ती गुल bhopal light failure बिजली की कटौती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें