Bhopal Bijli Katauti: राजधानी में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा में हर रविवार को बिजली से जुड़े ऐसे काम होंगे, जिसके चलते शटडाउन लिया जाएगा।
आपको बता दें कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली की लाइन बिछाने और ट्रांसफार्मर लगाने जैसे काम करेगी। साथ ही पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृध्दि भी की जा रही है। यही वजह है कि हर रविवार शटडाउन (Bhopal Bijli Katauti) लिया जा रहा है।
भोपाल में बिजली कटौती: शहर के इस इलाके में हर रविवार रहेगा शटडाउन, ये है वजह
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/QA0knLaXN8#bhopal #bijlikatauti #shutdown #areaofthecity #sunday #MPNews pic.twitter.com/KKRkUhof3Q
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 1, 2024
समय से निपटा लें जरूरी काम
1 सितंबर को भी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शटडाउन रहेगा, जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में इलाकें में रह रहे रहवासी अपने काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े।
4 घंटे का रहेगा शटडाउन
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आज बिजली की लाइन बिछाने और ट्रांसफार्मर लगाने जैसे काम किए जाएंगे। इसके साथ ही पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता में भी वृध्दि की जाएगी। इस वजह से 4 घंटे का शटडाउन रहेगा।
सुबह 10 से 2 बजे तक यहां रहेगा शटडाउन
साउथ एनक्लेव
गुलमोहर एरिया
श्वेता कॉम्प्लेक्स
बसंत कुंज और आसपास के इलाके।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: इंदौर समेत 9 जिलों में बारिश, आज से होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 35 से ज्यादा जिलों में बरसेगा पानी