/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-Power-Cut-Today-2.webp)
Bhopal Bijli Katauti: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी शहर की 18 कॉलोनी और 15 मोहल्लों में 4 से 5 घंटे का शटडाउन रहेगा। आपको बता दें कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नए शहर और पुराने शहर में मेंटेनेंस और बिजली से जुड़े काम करेगी। इसके कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अगर आप भी इन इलाकों में रहते हैं, तो अपने जरूरी कामों को समय से निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830450586568819152
4 से 5 घंटे का रहेगा शटडाउन
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी राजधानी के नए और पुराने शहर में मेंटेनेंस और बिजली से जुड़े कामों को करेगी, जिसके चलते 4 से 5 घंटे का शटडाउन रहेगा। इसकी वजह से इन इलाकों में आज बिजली सप्लाई (Bhopal Bijli Katauti) बाधित रहेगी।
18 कॉलोनी 15 मोहल्लों में शटडाउन
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक
शिविका एनक्लेव
विनायक परिसर
मिनाल एनक्लेव
दाना पानी रेस्टोरेंट
9 से दोपहर 2 बजे तक
आदमपुर छावनी
सेम कॉलेज के आसपास के एरिया
एनआरआई कॉलोनी
लेक व्यू लालघाटी
राजीव नगर
बीडीए कॉलोनी कोहेफिजा
जैन मंदिर और उसके आसपास।
बड़े बकायादारों से की जाएगी वसूली
आज बकाया वसूली को लेकर मुहिम तेज होगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आकृति एक्वा सिटी, वीआई टॉवर, बर्रई एरिया और कस्तूरी विहार कॉलोनी में बिजली कंपनी द्वारा बड़े बकायादारों से वसूली करेगी। इस दौरान बड़े बकायादारों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। इसके साथ ही चल, अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की भी जाएगी। बड़े बिजली बिल बकायादारों को आज फाइनल नोटिस भी जारी किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: MP में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, प्रदेश में सीजन का 91% कोटा पूरा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें