/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Bhopal-Bijli-Katauti.webp)
Bhopal Bijli Katauti: राजधानी में बिजली की कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मिटी सर्कल ने त्योहारों को देखते हुए मेंटेनेंस शेड्यूल में बदलाव करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि अब जरूरत पड़ने पर ही संबंधित इलाकों में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस किया जाएगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1832619038372995107
त्योहारों को देखते हुए लिया ये फैसला
सिटी सर्कल के जनरल मैनेजर जाहिद अजीज खान के मुताबिक, बिजली कंपनी ने दीपावली के लिए एक हफ्ते पहले ही मेंटेनेंस शुरू किया है। वहीं गणेश उत्सव सहित अन्य और त्योहारों को देखते हुए जरूरत पड़ने पर ही सीमित समय के लिए मेंटेनेंस (Bhopal Bijli Katauti) किया जाएगा।
(आज यहां शटडाउन...)
9 से दोपहर 2 बजे तक
संजीव नगर
पुलिस हाउसिंग नयापुरा नेवरी एरिया
हेनीमें कॉलेज
कम्फर्ट हाइट और आसपास
निशातपुरा
आरिफ नगर
सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक
एमरॉल्ड कॉलोनी
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
पारस सिटी
मानसरोवर कॉम्प्लेकर शंकर नगर
दीनदयाल उपाध्याय परिसर और आसपास के इलाके।
यहां 7 घंटे का शटडाउन
गोविंदपुरा औद्योगिक एरिया में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे 7 घंटे तक का शटडाउन रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: गणेश उत्सव के दौरान हंगामा: स्थापना के लिए प्रतिमा पर पत्थर फेंकने का आरोप, 500 लोगों ने घेरा थाना
आपने गाड़ी में HSRP प्लेट लगवाई: खत्म हुई डेडलाइन, अब कटेगा चालान; ऐसे बनवा सकते हैं ऑनलाइन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें