Bhopal Bijli Katauti: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती लगातार जारी है। आज भी शहर के 22 से ज्यादा इलाकों में 5 घंटे तक कटौती की जाएगी। आपको बता दें कि बिजली कंपनी निर्माण कार्यों के चलते शटडाउन लेगी, जिसके चलते शहर के इन इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में लोग अपने जरूरू काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
शहर के 22 से ज्यादा इलाकों में कटौती
आज भोपाल के कई इलाकों में निर्माण कार्य चलेगा। इसके लिए बिजली कंपनी शटडाउन लेगी, जिसके चलते शहर के 22 से ज्यादा इलाकों में 5 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Smart City पर बवालः भोपाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की दुर्गति से सांसद-विधायक नाराज, अफसरों ने किए करोड़ों बर्बाद
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
सहयोग कॉलोनी
आईआईएफएम कॉलोनी
आकृति गार्डन
बृज कॉलोनी
रतन कॉलोनी
पुलिस थाना निशातपुरा
माया एन्क्लेव
दानिश कुंज 2, 3, 4, 5, विराशा हाइट
जेके टाउन
जैन मंदिर और आसपास के इलाकों में 4 घंटे तक बिजली की कटौती रहेगी।
सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
भैंसाखेड़ी
आकाश गार्डन
माधव आश्रम
विसर्जन घाट
मंडी बैरागढ़
ओएंडएम और आसपास के इलाकों में 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में सोना 75 हजार के पार: चांदी 88 हजार पर स्थिर, उड़द-तुअर दार में तेजी, जानें अन्य बाजार भाव