Advertisment

Bhopal Bijli Gul : राजधानी के इन इलाकों में आज तीन घंटों के लिए रहेगी बिजली गुल

Bhopal Bijli Gul : राजधानी के इन इलाकों में आज तीन घंटों के लिए रहेगी बिजली गुल bhopal-bijli-gul-there-will-be-power-cut-in-these-areas-of-the-capital-today-for-three-hours-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Bijli Gul : राजधानी के इन इलाकों में आज तीन घंटों के लिए रहेगी बिजली गुल

भोपाल।Bhopal Bijli Gul  राजधानी भोपाल में मैनटेंस के चलते रोजाना अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती की जाती है। इसी क्रम में आज यानि 27 मार्च को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक के लिए भी कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसलिए आप भी लाइट संबंधी कोई जरूरी काम निपाटना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास फिलहाल 3 घंटे का समय है। इसलिए जो भी लाइट से संबंधित काम हैं उन्हें पहले ही निपटा लें।

Advertisment

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली -
आपको बता दें यदि आप भी भोपाल के इन इलाकों में रहते हैं तो घर के जो भी लाइट से संबंधित काम हैं उन्हें निपटा लें। जिन इलाकों में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। उनमें बिजली कंपनी के अनुसार, सोमवार को अरविंद विहार, बाग सेवनिया, नयापुरा, रामेश्वरम और आसपास के इलाकों में दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक मेंटेनेंस किया जाएगा। जिसके चलते यहां सप्लाई नहीं होगी। बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है। उनसे जुड़े कई काम भी प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी से बचा जा सके।

MP Breaking News today mp news bhopal bijli gul bhopal electricity crises
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें