/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Bijli-Gul-News-15-April.webp)
Bhopal-Bijli-Gul-News-16-April
हाइलाइट्स
- भोपाल में रखरखाव के चलते होगी बिजली कटौती
- 35 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल
- सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक होगी कटौती
Bhopal Bijli Katoti 15 April 2025 Mangalvar : अप्रैल में भीषण गर्मी के बीच जनता को बिजली कटौती से झटका लग रहा है। भरी गर्मी के बीच आज राजधानी भोपाल के कई इलाकों में 4 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी।
चलिए जानते हैं ये आपके इलाके में कितने बजे से कितने बजे तक बिजली गुल रहेगी।
सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक
दानिश नगर
रजत नगर
सागर ईडन गार्डन
रोहित नगर फेस-2
आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
गौरव नगर
ईशान विष्टा कॉलोनी
आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
इंद्रप्रस्थ
सनसिटी
इंद्रा विहार
आदित्य एवेन्यू
हज हाउस
मनुआभान टेकरी
आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
चांदबड़
हिनौतिया
विजय नगर
दुर्गा नगर कॉलोनी
सेमरा
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
टिंबर मार्केट
शंकर नगर
कल्याण नगर
शिव नगर
आसपास के इलाके
शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक
मंदाकिनी कॉलोनी
खादिम चौराहा
गुरु कृपा टॉवर
अल्टीमेट आर्केड
जानकी रेजीडेंसी
फॉरच्यून स्टेट
पैलेस आर्केड
आसपास के क्षेत्र
क्या करें?
जरूरी काम बिजली कटौती से पहले निपटा लें।
मोबाइल, इनवर्टर व पावर बैंक चार्ज रखें।
गर्मी से बचने के लिए पानी और कूलिंग साधन तैयार रखें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें