Advertisment

BHOPAL BIG BREAKING: भोपाल की सड़क बनी सुरंग,पुलिस ने की बैरिकेटिंग

कभी भी बड़ा हादशा होनें की आशंका है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी चूनाभट्टी नितिन शर्मा स्टाफ के साथ पहुंचे मौके पर पहुंच चुके हैं

author-image
Gourav Sharma
BHOPAL BIG BREAKING: भोपाल की सड़क बनी सुरंग,पुलिस ने की बैरिकेटिंग

भोपाल– चुनाभट्टी रोड से कोलार की ओर आने वाली रोड धस गई है। बता दें यह रोड चुनाभट्टी स्थित काली मंदिर के सामने की है।और यहां कभी भी बड़ा हादशा होनें की आशंका है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी चूनाभट्टी नितिन शर्मा स्टाफ के साथ पहुंचे मौके पर पहुंच चुके हैं।साथ ही  रोड को डायवर्ट कर लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है।इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने चारो ओर लगाए बैरिकेट्स, ताकि ना हो कोई हादसा।BHOPAL BIG BREAKING

Advertisment

सुरक्षा के किए जा रहे प्रयाश

ऐसी सूचना आ रही है कि तुरंत सड़क निर्माण की टीम को लगाया जा रहा है ताकि कोई भी अनहोनी न हो सके।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें