Advertisment

BHEL Murder Case: हत्या से पहले पत्नी ने पति की आंखों में Eye drop डाला और किराएदार व उसके प्रेमी की मदद से गला घोंटा

Madhya Pradesh Bhopal BHEL Officer George Kurian Murder Case: भोपाल में भेल के रिटायर्ड अफसर जॉर्ज कुरियन (64) की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पूछताछ में बिट्टी ने बताया कि 18 अप्रैल को उसने पति को खाना खिलाया और आंखों में दवाई डालते हुए कहा कि 10 मिनट तक आंखें न खोलें। इतने में रेखा और संजय को बुलाया गया और तीनों ने मिलकर गमछे से जॉर्ज का गला घोंट दिया।

author-image
sanjay warude
Bhopal BHEL Murder Case (1)

Bhopal BHEL Murder Case (1)

हाइलाइट्स

  • पेंशन, मकान, संपत्ति की लालच में हुई हत्या
  • पत्नी, किराएदार, उसके प्रेमी को जेल भेजा
  • ज्योतिषी की तलाश में जुटी पिपलानी पुलिस
Advertisment

Bhopal BHEL Retired Officer Murder Case: भोपाल में भेल के रिटायर्ड अफसर (Retired Officer) जॉर्ज कुरियन (George Kurian) (64) की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस हत्या (Murder) की साजिश खुद उनकी 32 साल की पत्नी बिट्टी कुरियन (Bitti Kurian) ने रची थी। पूछताछ में बिट्टी ने बताया कि 18 अप्रैल को उसने पति को खाना खिलाया और आंखों में दवाई डालते हुए कहा कि 10 मिनट तक आंखें न खोलें। इतने में किराएदार रेखा सूर्यवंशी (Tenant Rekha Suryavanshi) और रेखा के प्रेमी संजय पाठक (Sanjay Pathak) को बुलाया गया और तीनों ने मिलकर गमछे से जॉर्ज का गला घोंट दिया।

5 घंटे तक शव के पास बैठी रही बिट्टी

इस वारदात में बिट्टी के साथ उसकी किराएदार रेखा सूर्यवंशी और रेखा का प्रेमी संजय पाठक भी शामिल था। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हत्या के बाद बिट्टी करीब 5 घंटे तक शव के पास बैठी रही। वजह ये थी कि जॉर्ज अक्सर कहते थे – उनके गुरु ने उन्हें ऐसा आशीर्वाद दिया है कि मौत के बाद वो 5 घंटे में फिर से जिंदा हो सकते हैं।

पुराने झगड़े और नजदीकियों से उपजा शक

रेखा और संजय ने बिट्टी के मन में जॉर्ज के खिलाफ नफरत भरी। रेखा के साथ जॉर्ज की बढ़ती नजदीकियां और जॉर्ज का अक्खड़ स्वभाव, हर छोटी बात पर डांटना – ये सब बातें बिट्टी को परेशान करती थीं। बिट्टी और रेखा ने मिलकर संजय से जॉर्ज की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी तय की थी। शर्त ये थी कि पैसा तभी मिलेगा जब जॉर्ज की पेंशन बिट्टी के नाम ट्रांसफर हो जाएगी।

Advertisment

पहले भी हुई थी हत्या की कोशिश

10 दिन पहले सीहोर में जॉर्ज पर हमला हुआ था। वे रेखा के साथ जमीन देखने गए थे, जहां किसी ने उनके सिर पर डंडा मारा। लेकिन जॉर्ज ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की थी। पुलिस ने संजय को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही, तीनों आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जा रही है ताकि यह पता चले कि हत्या की साजिश और पैसे का लेन-देन कितना बड़ा था।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद से पटना के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: भोपाल मंडल के दो बड़े स्टेशनों पर भी रुकेगी, जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल

ज्योतिषी की भविष्यवाणी थी कि हत्या के बाद भी जीवित रहेगा: इसलिए घर में 5 घंटे रखा था BHEL के रिटायर्ड अधिकारी का शव

Advertisment

BHEL Retired Officer Murder Case

BHEL Retired Officer Murder Case: भोपाल BHEL रिटायर्ड अधिकारी जॉर्ज कुरियन (george kurian) की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योतिषी की भविष्यवाणी के कारण हत्या के बाद 5 घंटे रिटायर्ड अधिकारी (retired officer) का शव घर में रखा रहा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

madhya pradesh MadhyaPradesh Local hindinews #bhopalcrime bhopalnews BhopalBHELMurder GeorgeKurianHusbandWife MPBhopalBHELOfficer GeorgeKurianMurderCase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें