Advertisment

Railway Employee Death: भोपाल में रेलकर्मी की ट्रेन से मौत, की-मेन हादसे के समय ऑन ड्यूटी था, ट्रेन से उतरते समय हादसा

Bhopal Railway Employee Death: भोपाल के भदभदा स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी अवधेश साहू की ट्रेन से उतरते समय मौत हो गई। हादसे में चार बेटियों के पिता की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस जांच में जुटी।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Railway Employee Death

Bhopal Railway Employee Death

हाइलाइट्स

  • रेलवे का की मेन ट्रेन की चपेट में आया
  • भदभदा स्टेशन पर मौक पर ही मौत
  • ट्रैक चेक करने पहुंचा जा रहा था
Advertisment

Bhopal Railway Employee Death: भोपाल के भदभदा स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी अवधेश साहू की ट्रेन से उतरते समय मौत हो गई। हादसे में चार बेटियों के पिता की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस जांच में जुटी।

भोपाल में रेलकर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा रविवार, 28 सितंबर को सूखीसेवनिया के भदभदा स्टेशन पर हुआ। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे का की मेन घटना के समय ड्यूटी पर था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा

पुलिस ने बताया कि अवधेश साहू पुत्र दुबेलाल साहू (40) निवासी गली नंबर पांच द्वारका नगर बजरिया में रहता था और रेलवे में की मेन के पद पर कार्यरत था।

Advertisment

साथी के साथ भदभदा स्टेशन पर रविवार की सुबह पहुंचा था। यहां उसे ट्रैक चेक करना था, ट्रेन की स्पीड स्लो हुई तो साथी के साथ उतरते समय चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।

चार बेटियों का पिता था

मृतक चार बेटियों का पिता था, जब हादसा हुआ तब ट्रेन की गति धीमी थी। इसी दौरान उसने और उसके साथी ने ट्रेन से उतरने की कोशिश की। साथी तो उतर गया, लेकिन अवधेश का ट्रेन से उतरते समय संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:  Indore Boyfriend Suicide: अंकल आपकी बेटी ने मेरे साथ चीट किया, ऑफिस का बोल कर मेरे साथ रहती थी, फिजिकल हुई…

Advertisment

MP Train Stone Pelting: डबरा स्टेशन के पास झांसी-इटावा एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री, ट्रेन में मची अफरा-तफरी

MP Dabra train incident Jhansi Itawa Express Stone Pelting: ट्रेनों पर पत्थरबाजी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के नजदीक डबरा से सामने आया है। जहां अज्ञात लोगों ने झांसी-इटावा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। कोच की खिड़की पर पत्थर लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई, गनीमत रही किसी यात्री को चोटें नहीं आईं। रेलवे पुलिस अलर्ट पर है और पत्थरबाजों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

madhya pradesh accident news Bhopal Railway Employee Death Railway Employee Death Bhadbhada station accident Bhopal railway accident railway employee death Bhopal Sukhisewania railway accident Awadhesh Sahu news train accident Bhopal Bhadbhada railway employee death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें